विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2021

रिश्तों में बढ़ गई हैं शिकायतें तो ये टिप्स करें फॉलो, रिश्तों में घुल जाएगी मिठास

अगर आपको भी ऐसा महसूस हो रहा है कि आपके और आपके पार्टनर के बीच प्यार कम हो गया है या फिर आपके रिलेशनशिप की गर्माहट कम हो गई है तो आप एक नई एनर्जी के साथ अपने रिश्ते में जान डाल सकते हैं. आज हम आपको देंगे ऐसे टिप्स जो आपके रिश्ते में लाएंगे नई एनर्जी.

रिश्तों में बढ़ गई हैं शिकायतें तो ये टिप्स करें फॉलो, रिश्तों में घुल जाएगी मिठास

हसबैंड वाइफ हों या फिर लवर्स, जब उनका रिश्ता नया होता है तो कैसे एक दूसरे के साथ वक्त बीत जाता है पता ही नहीं चलता. रिश्ते की शुरुआत में तो कपल्स एक दूसरे से ढेर सारी बातें करते हैं, लेकिन जैसे जैसे वक्त बीतता है जाता है तो अक्सर एक दूसरे बीच शिकायतों और गिले शिकवों का दौर शुरू हो जाता है. पार्टनर्स शिकायत करने लगते हैं कि अब तुम पहले जैसे नहीं रहे. दरअसल रिश्ते की शुरुआत में तो कपल्स के बीच काफी एक्साइटमेंट होता है लेकिन धीरे धीरे दोनों एक दूसरे को फॉर ग्रांटेड लेने लगते हैं. काम की वजह से एक दूसरे को समय न दे पाना,या फिर उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड न कर पाने की वजह से एक दूसरे के बीच दूरियां बढ़ने लगती हैं. ये दूरियां कब रिलेशनशिप टूटने की वजह बन जाती हैं ये पता ही नहीं चल पाता. अगर आपको भी ऐसा महसूस हो रहा है कि आपके और आपके पार्टनर के बीच प्यार कम हो गया है या फिर आपके रिलेशनशिप की गर्माहट कम हो गई है तो आप एक नई एनर्जी के साथ अपने रिश्ते में जान डाल सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे ऐसे टिप्स जिन्हें अपनाकर आप अपने रिलेशनशिप में नयापन और एक्साइटमेंट वापस ला सकते हैं. जानें कैसे.

ce0npr2g

 स्पेंड करें क्वालिटी टाइम

लगभग हर रिश्ते में लड़ाई झगड़े की शुरुआत इसी बात से होती है कि आप अपने पार्टनर को समय नहीं देते. ऐसे में अगर रिश्ते को स्मूदली निभाना है तो अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर अपने पार्टनर को समय दें. जरूरी नहीं है कि क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए आप कहीं लंबे वेकेशन पर जाएं, आप अपने पार्टनर के साथ कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं. ज्यादा नहीं, सिर्फ एक या दो दिनों के लिए ही किसी पास के हिल स्टेशन जाने का प्लान बनाएं जहां सिर्फ आप दोनों ही हों. कोशिश करें कि आप अपने पार्टनर के साथ प्रॉपर कम्युनिकेशन बना कर रखें, क्योंकि कम्युनिकेशन गैप से रिलेशनशिप में गलतफहमियां बढ़ती हैं और ये दूरियों में तब्दील हो जाती हैं.

छोटी छोटी चीजें कर के पार्टनर को कर सकते हैं खुश

अक्सर हम लोग छोटी-छोटी चीजों को ज्यादा इम्पोर्टेंस नहीं देते हैं लेकिन यही छोटी चीजें आपके रिलेशनशिप में नयापन और ताजगी लाने का काम करती हैं. अपने पार्टनर को खुश करने के लिए कोई बड़ी प्लानिंग करने की जरूरत नहीं है. बस आप अपने पार्टनर की थोड़ी सी तारीफ कर दीजिए. लड़का हो या लड़की, पार्टनर से अपनी तारीफ सुनना हर किसी को बहुत अच्छी और स्वीट सी फीलिंग देता है. अपने रिलेशनशिप में हैप्पीनेस और एक्साइटमेंट लाने के लिए कभी कभी अपने पार्टनर को अच्छे कॉम्प्लीमेंट दें, इसके अलावा पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए हग कर लें. एक दूसरे को खास महसूस कराने के लिए घर पर कभी कभी कुछ स्पेशल बना सकते हैं. ये चीजें दिखने में भले ही छोटी हों लेकिन इनका इम्पैक्ट रिश्ते पर बहुत ही पॉज़िटिव पड़ता है.

सरप्राइज गिफ्ट दें

तोहफा एक ऐसी चीज है जो हर किसी को पसंद होती है, इसलिए गिफ्ट देने के लिए आप किसी खास मौके का इंतजार न करें. आप कभी भी अपने पार्टनर को कोई भी सरप्राइज गिफ्ट दे सकते हैं. ये गिफ्ट एक्सपेंसिव हो ये भी जरूरी नहीं है, गिफ्ट के तौर पर आप अपने पार्टनर के साथ 1 महीने या 15 दिन में सरप्राइज डिनर पर जाने का प्लान कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने पार्टनर को गिफ्ट के रूप में कुछ ऐसा दे सकते हैं जो उनके यूज़ का हो. गिफ्ट देना आप के रिश्ते को क्यूट और स्वीट फीलिंग देता है.

1o48n01o

पार्टनर को दें थोड़ा स्पेस

रिश्ते चाहे जो भी हो हद से ज्यादा रोक-टोक रिश्तों में दरार का कारण बन जाती है. ऐसे में पति पत्नी का रिश्ता हो या फिर लवर्स के बीच का रिलेशनशिप, ये बहुत जरूरी है कि आप अपने पार्टनर को थोड़ा स्पेस दें. हर इंसान के अपने जीने का तरीका होता है, उनका एक फ्रेंड सर्कल होता है और वो अपने दोस्तों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. ऐसे में दोस्तों के साथ वक्त बिताना या फिर छोटी-छोटी बातों पर रोक टोक करना कई बार रिश्तो में दूरियां बढ़ा देता है. रिश्तो में शक, हद से ज्यादा इंटरफेरेंस और हर बात पर अपने पार्टनर पर नजर रखना आपके रिश्ते को बिगाड़ सकता है. अपने पार्टनर को उनके दोस्तों के साथ समय बिताने दें, थोड़ा स्पेस दें और खुद भी उनके साथ एक अच्छे दोस्त की तरह बिहेव करें. ऐसा करने से आप देखेंगे कि आप के रिश्ते में एक ट्रांसपेरेंसी और हैप्पीनेस वाली फीलिंग आएगी.

हंसी मजाक करें

रिश्ते में वक्त के साथ हंसी मजाक और मस्ती भी कम हो जाती है और कपल्स अपने अपने कामों और जिम्मेदारियों में बिजी हो जाते हैं. ऐसे में अपने रिश्ते को इंटरेस्टिंग  बनाए रखने के लिए अपने पार्टनर के साथ समय-समय पर मस्ती मजाक करते रहना चाहिए. जिंदगी में अगर हर चीज को सीरियसली लिया जाए तो लाइफ बोरिंग होने लग जाती है. ऐसे में छोटी छोटी सी चीजों पर मस्ती मजाक रिश्ते का प्यार और आकर्षण बना कर रखती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
How To Make Your Relationship Intresting, Follow These Tips To Bring Excitement And Intrest In Relationship, रिश्ते में नयापन और एनर्जी लाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com