रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की शादी की पहली सालगिराह पर दोनों ने डिज़ाइनर सब्यासाची (Sabyasachi) के कपड़े पहने. ये डिज़ाइनर बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के भी फेवरेट हैं. वो लगभग हर इवेंट में सब्यायासी के आउटफिट्स में नज़र आती हैं. लेकिन इस बार डिज़ाइनर के लिए उनका प्यार थोड़ा भारी पड़ गया और लोग उनकी ड्रेस यानी सूट को देख भड़क उड़े.
दरअसल, रानी मुखर्जी ने एक इवेंट के लिए डिज़ाइनर सब्यासाची का एक डिज़ाइनर फ्लोरल सूट पहना. ठीक इसी प्रिंट की शेरवानी में रणवीर सिंह भी नज़र आए थे.
रानी मुखर्जी डिज़ाइनर सब्यासाची के सूट में...
रणवीर सिंह डिज़ाइनर सब्यासाची की शेरवानी में...
रणवीर सिंह ने सेम प्रिंट की शेरवानी अमृतसर में गोल्डन टेंपल के विज़िट पर पहनी थी. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण दोनों ही डिज़ाइनर सब्यासाची के आउटफिट्स में दिखे थे. लेकिन अब रानी मुखर्जी के सूट को देख लोग नाराज़ हो गए और कमेंट करने लगे.
किसी ने कमेंट करके लिखा 'ये तो रणवीर सिंह के कुर्ते का बचा हुआ कपड़ा है...कुछ नया प्लीज़' तो किसी ने लिखा 'बिल्कुल रणवीर सिंह लग रहे हो.'
लाइफस्टाइल से जुड़ी और खबरें...
TikTok Video: पति को शॉपिंग पर ले जाने के लिए पत्नी ने ढूंढा अनोखा फॉर्मूला, झट से हो गया तैयार
Surya Grahan 2019: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को, भारत के इस शहर से दिखेगा सबसे साफ
इस देश में शुरू होगा 'प्री-वेडिंग कोर्स', फेल होने पर सरकार छीन लेगी शादी का अधिकार
स्मृति ईरानी ने शेयर की मज़ेदार #FlashbackFriday तस्वीर, खुद को बताया - कद्दू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं