
आपको दिवाली के लिए रंगोली डिज़ाइन्स (Rangoli Design) दिखा रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से खुद बना सकती हैं.
Rangoli Design: रंगोली के बिना दीवाली (Diwali) का त्योहार अधूरा होता है. जहां पहले दीपावली (Deepawali) के मौके पर बाज़ारों में सिर्फ दीए और लाइटें दिखती हैं वहीं अब हर तरफ दीवाली स्पेशल रंगोली (Diwali Special Rangoli) दिखती हैं. रंगोली के एक से बढ़कर एक डिज़ाइन मार्केट में छाए रहते हैं. इतना ही नहीं अब बाज़ार में रंगोली बनाने के नए-नए टूल्स और छलनी भी आ गई हैं, जिनकी मदद से बेहद ही खूबसूरत रंगोली (Rangoli pics) बनाई जा सकती है. यहां आपको दिवाली के लिए रंगोली डिज़ाइन्स (Rangoli Design) दिखाए जा रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से खुद से दीवाली (Diwali Rangoli) के दिन अपने घर पर बना सकते हैं.
दीवाली रंगोली के डिज़ाइन (Diwali Rangoli Design)
यह भी पढ़ें
सोनू सूद के लिए फैन ने बनाई इतनी बड़ी तिरंगा रंगोली, शुक्रिया कहने के चक्कर में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड! एक्टर ने शेयर किया VIDEO
मकर संक्रांति पर इस तरह बनाएं रंगोली, इन खूबसूरत Rangoli Designs से परफेक्ट दिखेगा आपका आशियाना
बहन के साथ स्कूल ड्रेस में दिख रही लड़की आज है सुपरस्टार, इनकी दहाड़ से बंद हो जाती है शाहरुख-सलमान की भी बोलती, पहचाना क्या?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com