Celebrity Fashion : रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) भी अपनी फैशनेबल फोटोज से लोगों को अपना दिवाना बनाती रहती हैं. वह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खूबसूरत और स्टाइलिश फोटोज से अपने फैंस को इंप्रेस करती रहती हैं. कुछ दिन पहले रकुल ने इंस्टाग्राम पर बेहद ही स्टनिंग फोटोज शेयर की हैं, जिन्हें देखकर उनके फैंस रकुल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. चलिए देखते हैं उनकी लेटेस्ट स्टाइलिश फोटोज जिन्हें आप अपने गर्मियों के लुक्स का हिस्सा बना सकती हैं. वैसे तो रकुल के सभी आउटफिट एक से बढ़कर एक हैं.
फ्लोरल प्रिंटरकुल प्रीत सिंह की फ्लोरल ड्रेस है बेहद खूबसूरत. इसमें रकुल ने ब्रालेट औऱ ब्लेजर के साथ मिनी स्कर्ट पेयर किया हुआ है. इसके साथ उन्होंने ट्रांसपरेंट हील्स पहने हुए हैं. वहीं, बालों को साइड पार्टीशन करते हुए खुला हुआ रखा है. उन्होंने कानों में पिंक कलर की रिंग इयररिंग पहना हुआ है.
बैकलेस क्रॉप टेप
इसमें रकुल ने काले रंग का बैकलेस टॉप पहना हुआ है जिसके साथ उन्होंने शीक पैंट को पेअर किया हुआ है. इसके साथ हाई बन बनाया हुआ है. वहीं, मेकअप को मिनिमल रखा है.
नेक क्रॉप टॉप विद पेंसिल स्कर्टइसमें रकुल ने पर्पल क्रॉप टॉप के साथ पेंसिल स्कर्ट को पेअर किया हुआ है. इसके साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप किया हुआ है. साथ ही, रकुल ने हाई पॉनी टेल बनाई है.
व्हाइट स्ट्रिप पैंट सूटव्हाइट स्ट्रिप पैंट सूट के साथ रकुल ने पिंक कलर का ब्रालेट पहना हुआ है. इसके साथ उन्होंने लोअर मेसी बन बनाया है.
आलिया भट्ट मुंबई के बांद्रा में आईं नजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं