
प्रिया प्रकाश वारियर फिल्म ‘ओरू अदार लव’ (शानदार प्रेम कहानी) में 18 वर्षीय कॉलेज छात्रा बनी हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रिया प्रकाश हैं बाकि एक्ट्रेसेस से हटके
गाने ‘मनि मनिक्य मलाराया पूवी’ के सीन से हुईं वायरल
फिल्म में 18 वर्षीय कॉलेज छात्रा बनीं प्रिया
Priya Prakash Varrier ने कर दिया अपनी चाहत का खुलासा, कहा- मैं चाहती हूं कि...
क्योंकि बात जब एक्ट्रेस की हो तो दिमाग में महंगे डिज़ाइनर गाउन्स और ड्रेसेस, परफेक्ट मेकअप और हर दिन अलग लुक आता है. लेकिन प्रिया प्रकाश को देखकर आपको लगेगा कि वो बिल्कुल आपकी और हमारी तरह हैं, जो सादे कपड़ों में रहती हैं. कभी मेकअप तो कभी नो मेकअप लुक में दिखती हैं. रोज़ाना की तरह वो नॉर्मल पोलीटेल या फिर खुले कर्ली बाल में नजर आती हैं. इंस्टाग्राम पर अधिकतर अभिनेत्रियां फिल्टर का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन, प्रिया के इंस्टाग्राम को देखें तो बिना स्पेशल इफेक्ट्स के उनकी तस्वीरें हैं.
Valentine's Day 2018: 'अंखियों के तीर' के बाद 'नैनों की बंदूक' चला रहीं प्रिया प्रकाश, Video Viral
उनके इसी स्टाइल के हम फैन हैं. वो फ्यूचर में एक्ट्रेस बनने का सपना देखने वाली लड़कियों के लिए एक परफेक्ट उदाहरण है. क्योंकि लाइमलाइट में आने के लिए लड़कियां तमाम मेक ओवर का सहारा लेती हैं. लेकिन प्रिया प्रकाश आम लड़कियों की तरह रहकर बिना कोई फिल्टर लगाए कैमरे और मीडिया को फेस कर रही हैं. यही बात उन्हें स्टार बोलने के लिए काफी है. आप उनका नो-मेकप, कैजुअल लुक उनके कई पोस्ट्स, इंटरव्यू और मूवी में भी देख सकते हैं.
आलिया भट्ट का 'हाफ बन' हेयरस्टाइल, आप भी बना सकती हैं चुटकियों में, देखें STEPS
आपको बता दें प्रिया प्रकाश वारियर फिल्म ‘ओरू अदार लव’ (शानदार प्रेम कहानी) में 18 वर्षीय कॉलेज छात्रा बनी हैं. इसी फिल्म के गाने ‘मनि मनिक्य मलाराया पूवी’ में आंख मारते हुए और किस करते हुए दृश्य वैलेंटाइन डे के दिन से वायरल हो रहे हैं. यह फिल्म स्कूली दिनों के प्यार पर आधारित है.
यही है वो वीडियो जिसने प्रिया प्रकास को रातों-रात दिलाई शौहरत.
देखें वीडियो - प्रिया प्रकाश बोलीं NDTV से - समझ नहीं आ रहा, खुशी पर कैसे काबू पाऊं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं