आलू का रस सेहत से लेकर स्किन और बालों के लिए भी है अच्छा, जानिए इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका 

Potato Juice Benefits: चाहे शरीर की अंदरूनी जरूरत हो या स्किन की बाहरी, आलू का रस बेहद काम आता है. आप भी जानिए कैसे उठाएं इसका पूरा-पूरा फायदा. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Potato Juice For Skin: अनेक तरीकों से फायदेमंद है आलू का रस. 
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आलू का रस है गुणों से भरपूर.
इसे बनाना भी है आसान.
पीने और लगाने के लिए भी है अच्छा.

Potato Juice: जिस तरह फलों का राजा आम को कहा जाता है उसी तरह सब्जियों का राजा आलू को कह सकते हैं. पके हुए आलू से तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं और आलू स्वाद में लाजवाब भी होता है, लेकिन कच्चे आलू (Raw Potato) के फायदे भी कुछ कम नहीं हैं. कच्चे आलू का रस स्किन, सेहत और बालों पर फायदा दिखाता है और इसका इस्तेमाल भी किया जा सकता है. आलू में पौटेशियम, कैल्शियम, आयरन और फॉस्पोरस जैसे तत्व पाए जाते हैं जो कई तरह से फायदेमंद होते हैं. जानिए आलू के रस (Potato Juice) को किन-किन तरीकों से किया जा सकता है इस्तेमाल. 

Uric Acid: मेथी समेत इन 4 चीजों को बनाएं यूरिक एसिड की डाइट का हिस्सा, सेहत में दिखने लगेगा सुधार 


आलू के रस के फायदे | Potato Juice Benefits 

आलू के रस को पीने पर क्या फायदे मिलते हैं इससे पहले यह जान लीजिए कि आलू के रस को पीने के लिए कैसे तैयार किया जा सकता है. सबसे पहले आलू को धोकर छील लीजिए और किसी भी तरह के अंकुरित हिस्से को हटा लीजिए. इसके बाद आलू को छोटे टुकड़े में काटकर पीस लें या फिर घिसकर हाथों से निचौड़कर रस निकाल लें. इस तैयार जूस को बनाने के तुरंत बाद ही पिया जाता है, साथ ही इसे सीमित मात्रा में ही पीना चाहिए. 

Advertisement

कब्ज में असरदार 


मलत्याग में दिक्कत होने या कब्ज (Constipation) होने पर आलू के रस को पिया जा सकता है. एक गिलास आलू का रस पेट साफ करने और कब्ज से छुटकारा दिलाने में मददगार है. 

Advertisement

यूरिक एसिड करे कम 


आलू का रस पीने पर शरीर का हाई यूरिक एसिड कम होने में मदद मिलती है. इसके साथ ही, बढ़े हुए यूरिक एसिड के कारण गाउट की दिक्कत हो जाती है जिससे राहत पाने के लिए भी आलू के रस का सेवन किया जा सकता है. 

Advertisement

झाइयां हटाने के लिए 


चेहरे पर आलू का जूस लगाने पर झाइयों से मुक्ति मिल सकती है, इसके ब्लीचिंग गुण काले धब्बों और झाइयों को हल्का करने में अच्छा असर दिखाते हैं. 

Advertisement

डार्क सर्कल्स करे हल्का 


आंखों के नीचे काले धब्बे पड़ गए हैं तो आलू के रस में रूई डुबाकर आंखों के नीचे लगाएं और 10 से 15 मिनट के बाद रखकर धो लें. डार्क सर्कल्स कम होने लगेंगे. 

बाल बनेंगे हेल्दी 


हेल्दी बालों (Healthy Hair) के लिए 2 आलुओं का रस निकालें और उसमें 1 चम्मच शहद मिलाकर एक अंडे का पीला भाग डालें. इस मास्क को अच्छे से मिलाकर बालों पर लगाएं. आपके बाल घने भी बनेंगे और उन्हें बढ़ने में भी मदद मिलेगी. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Indian Army on India Pakistan Conflict: सेना की काउंटर अटैक की छूट | India Pak Ceasefire Updates
Topics mentioned in this article