विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2020

लोगों ने ढूंढ निकाला Social Distancing का हिन्‍दी शब्‍द, परेश रावल ने दिया ऐसा र‍िएक्‍शन

इंटरनेट पर लोगों ने सोशल डिस्‍टेंसिंग का हिन्‍दी शब्‍द ढूंढ निकाला है. सोशल डिस्‍टेंसिंग यानी कि तन-दूरी. तन यानी कि शरीर और दूरी मतलब डिस्‍टेंस. 

लोगों ने ढूंढ निकाला Social Distancing का हिन्‍दी शब्‍द, परेश रावल ने दिया ऐसा र‍िएक्‍शन
Coronavirus: सोशल डिस्‍टेंसिंग के हिन्‍दी शब्‍द पर बॉलीवुड एक्‍टर परेश रावल ने ट्वीट किया है
नई दिल्ली:

जब से कोरोनावायरस (Coronavirus) ने भारत में पांव पसारने शुरू किए हैं तब से जो दो शब्‍दों का सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल हो रहे है वो हैं- क्‍वारंटीन (Quarantine) और सोशल डिस्‍टेंसिंग (Social Distancing). पूरे देश में लॉकडाउन है और लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं. कोरोना के इस दौर में किसी के पास समय की कोई कमी नहीं है और ऐसे में लोग खूब क्रिएटिविटी भी दिखा रहे हैं. लोगों के पास खाली वक्‍त है तो उन्‍होंने यह भी पता कर लिया क‍ि सोशल डिस्‍टेंसिंग को हिन्‍दी में क्‍या बोला जाए. जी हां, आपने बिलकुल ठीक पढ़ा कि लोगों ने सोशल डिस्‍टेंसिंग का हिन्‍दी शब्‍द ढूंढ निकाला है. सोशल डिस्‍टेंसिंग यानी कि तन-दूरी. तन यानी कि शरीर और दूरी मतलब डिस्‍टेंस. 

बॉलीवुड एक्‍टर परेश रावल ने तो इस बारे में ट्वीट भी कर डाला: 

कई लोगों ने ट्विटर पर इसे लेकर ढेर सारे मीम्‍स भी बनाए और मजाक भी उड़ाया:

बहरहाल, सोशल डिस्‍टेंसिंग के लिए तो हिन्‍दी शब्‍द मिल गया है लेकिन अब देखना ये है कि क्‍वारंटीन और आइसोलेशन का लोग क्‍या मतलब निकालते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com