विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2020

ड्रेस की जगह शॉपिंग बैग पहन रहे हैं लोग, ट्रेंड कर रहा है ये नया चैलेंज, देखें Photos

#PapperbagChallenge: इस चैलेंज के लिए लोग शॉपिंग के पेपर बैग्स से अपने लिए ड्रेस बना रहे हैं और फिर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. 

ड्रेस की जगह शॉपिंग बैग पहन रहे हैं लोग, ट्रेंड कर रहा है ये नया चैलेंज, देखें Photos
सोशल मीडिया पर यह चैलेंज काफी ट्रेंड कर रहा है.
नई दिल्ली:

हमारी जेनेरेशन ऐसे लोगों से भरी हुई है जो ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं लेकिन लॉकडाउन की वजह से कोई भी ऑनलाइन शॉपिंग नहीं कर पा रहा है. कोरोनावायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के कारण केवल जरूरत का सामान ही ऑनलाइन मिल रहा है. ऐसे में फैशन ब्लॉगर्स और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स नए-नए ट्रेंड्स के साथ आ रहे हैं. 

कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर #PillowChallenge काफी ट्रेंड कर रहा था, जिसके बाद अब #PaperbagChallenge ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, इस चैलेंज के लिए लोग शॉपिंग के पेपर बैग्स से अपने लिए ड्रेस बना रहे हैं और फिर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. 

वैसे अगर आप भी लॉकडाउन के दौरान घर में बोर हो रहे हैं तो आप भी इस चैलेंज को ट्राय कर सकते हैं. तब तक इन तस्वीरों में देखिए कि लोगों ने कैसे अपने पेपर बैग चैलेंज को क्रिएटिव अंदाज दिया है. 

 

 

A post shared by Лилия Ермак (@lilyermak) on

 

A post shared by Nesia Silone (@ganesiafiona) on

 

तो अब आपका क्या कहना है इस चैलेंज के बारे में? 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com