विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2017

हिल स्‍टेशन पर छुट्टियां मनाने जा रहे हैं, तो साथ रखें ये ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट...

हिल स्‍टेशन पर छुट्टियां मनाने जा रहे हैं, तो साथ रखें ये ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट...
नई दिल्‍ली: सर्दियों के दौरान अगर आप पहाड़ी इलाकों में छुट्टियां मनाने जा रही हैं तो अपने साथ लोशन, लिप बाम, सनस्क्रीन आदि ले जाना नहीं भूलें, इससे आपकी त्वचा व होंठ मुलायम रहेंगे. आल्प्स ब्यूटी ग्रुप की कार्यकारी निदेशक व सौंदर्य विशेषज्ञ गुंजन गौर ने पहाड़ी इलाकों में छुट्टियां मनाने जाने पर इन सौंदर्य उत्पादों को साथ ले जाने के सुझाव दिए हैं:

- पहाड़ी इलाकों के मौसम से आपकी त्वचा में रूखापन आ सकता है, इसलिए अपने साथ लोशन और लिप बाम जरूर ले जाएं. सोया मिल्क, कोकोआ व शिया बटर या शहद से युक्त लिप बाम या लोशन आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा.

- सनबर्न से बचने के लिए अपनी त्वचा के अनुसार, एसपीएफ युक्त सनस्क्रीन जरूर ले जाएं.
 
- हवा में आर्द्रता की कमी के कारण आपकी त्वचा की नमी खो सकती है, इसलिए हाइड्रेटर अपने साथ रखें, यह आपकी त्वचा में नमी बरकरार रखता है, जिससे त्वचा कोमल रहती है. सोने जाने से पहले इसे लगाएं.

- ठंडी हवाएं आपके बालों को बेजान व रूखा कर सकती है, इसलिए अपन साथ कंडीशनर भी रखें, जो बालों में नमी बरकरार रखेगा और आपके बाल चमकदार और मुलायम बने रहेंगे.

- मुलायम हाथों के लिए बढ़िया क्वालिटी की हैंड क्रीम भी अपने साथ ले जाएं, बर्फ की गेंदे बनाकर खेलने या हाथ धोने के बाद इसे लगाएं.
 
- नाखूनों को टूटने से बचाने और उनमें चमक लाने के लिए क्यूटिकल ऑयल जरूर अपने पास रखें. विटामिन-ई युक्त यह तेल आपके नाखूनों को चमक प्रदान करेगा.

एजेंसी से इनपुट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com