विज्ञापन
This Article is From May 17, 2018

बॉडी क्‍लॉक से न करें छेड़छाड़, हो सकता है डिप्रेशन

एक रिसर्च में कहा गया है कि शरीर की अंदरूनी घड़ी की लय में गड़बड़ी खुशी की कमी और हेल्‍थ से जुड़ी हुई है.

बॉडी क्‍लॉक से न करें छेड़छाड़, हो सकता है डिप्रेशन
बॉडी क्‍लॉक से छेड़छाड़ करने पर डिप्रेशन का खतरा बढ़ जाता है
नई द‍िल्‍ली: अगर आप डिप्रेशन, जी घबराने या अकेलेपन से जूझ रहे हैं तो यह दिक्‍कत आपके शरीर की बायलॉजिकल क्‍लॉक के जुड़ी हो सकती है. 'द लैंसेट साइकेट्री' नाम की एक मैजगीन पब्‍लिश हुई एक रिसर्च में कहा गया है कि शरीर की अंदरूनी घड़ी की लय में गड़बड़ी खुशी की कमी और हेल्‍थ से जुड़ी हुई है.

डिप्रेशन से बचाए लाइफ को हैपी बनाएं, रोज़ाना खाएं ये 1 फल

हमारी 24 घंटे की बायलॉजिकल क्‍लॉक शारीरिक और व्यावहारिक कामों को कंट्रोल करती है, जिसमें लगभग सभी लोगों में शरीर के तापमान के साथ खाने की आदतें शामिल होती हैं.

अगर चाहते हैं सुकून की नींद, तो अपनाएं के 5 TIPS

यह व्यवधान या बाधाएं आराम करने के दौरान ज्यादा सक्रियता या दिन के दौरान असक्रियता से जुड़ी होती हैं.

ग्लासगो यूनिवर्सिटी के रिसर्च राइटर लौरा लाइल ने कहा, 'हमारे निष्कर्ष बदलते दैनिक शारीरिक बायलॉजिकल क्‍लॉक की लय और मनोदशा विकारों और अच्छी अवस्था के बीच संबंध दिखाते हैं.'

Video: समय पर करवाएं डिप्रेशन का इलाज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: