विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2022

Organic Skin Care: स्किन का इन नेचुरल तरीकों से रखेंगे ख्याल तो खिल उठेगा चेहरा, सब देखते रह जाएंगे आपका ग्लो 

Organic Skin Care: घर पर भी इन टिप्स से अपनाया जा सकता है ऑर्गेनिक स्किन केयर रूटीन, बस कुछ जरूरी बातों का रखना होगा ख्याल.

Organic Skin Care: स्किन का इन नेचुरल तरीकों से रखेंगे ख्याल तो खिल उठेगा चेहरा, सब देखते रह जाएंगे आपका ग्लो 
Organic Skin Care Routine: इन आसान तरीकों से आप अपने स्किन केयर में ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स शामिल घर सकते हैं.

Skin Care: ऑर्गेनिक स्किन केयर का मतलब ऐसे प्रोडक्ट्स से है जिनमें ऑर्गेनिक फार्मिंग से उगाए गई चीजों का इस्तेमाल होता है. ऑर्गेनिक फार्मिंग में किसी तरह के आर्टिफिशियल पदार्थों का उपयोग नहीं किया जाता है. ऑर्गेनिक स्किन केयर (Organic Skin Care) में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स में पौधों के तत्व, पौधों से बने तेल या मक्खन, एसेंशियल ऑयल आदि शामिल होते हैं. आइए हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जो दादी-नानी के समय से चले आ रहे हैं और समस्या को आराम देने में सहायक हैं.

घर पर ऑर्गेनिक स्किन केयर | Organic Skin Care at Home 

  • घर पर ऑर्गेनिक स्किन केयर अपनाने के लिए सबसे पहले यह जान लें कि आप एसेंशियल ऑयल, प्लांट ऑयल आदि से इन्हें बना सकते हैं. 
  • आप ऑर्गेनिक नारियल तेल को चेहरे पर ड्राई स्किन को मोइश्चराइज करने के लिए लगा सकते हैं. 
  • ऑर्गेनिक टोनर (Organic Toner) बनाने के लिए एक चम्मच पुदीने के पाउडर में चार चम्मच सफेद चायपत्ती, आधा कप उबला पानी और दो बूंद लैवेंडर ऑयल की डालकर एक स्प्रे बोतल में भर लें. इसे टोनर की तरह चेहरे पर लगाया जा सकता है. 
  • स्क्रब (Scrub) बनाने के लिए दो चम्मच चावल के आटे में दो चम्मच  नारियल का दूध, एक चम्मच ब्राउन शुगर और आधा चम्मच घिसा अदरक डालकर मिक्स कर लें. इस पेस्ट को स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें. 
 इन बातों का भी रखें ध्यान 
  • ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल वाले स्किन केयर और सामान्य स्किन केयर (Skin Care) में कुछ चीजों में अंतर देखने को मिलता है. इनमें प्रोडक्ट्स की सामग्री केमिकल पेस्टिसाइड्स से पूरी तरह सुरक्षित होती है. 
  • ऑर्गेनिक स्किन केयर प्रोडक्ट्स चुनते समय सामग्री जरूर देखें. 
  • सिंथेटिक इंग्रीडिएंट वाले नकली ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें. 
  • ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स (Organic Products) में नेचुरल रंग, नेचरल खुशबु और पौधों के तेल होने चाहिए. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज का दिखा दिलकश अंदाज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com