
कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के चलते देशभर में कई हजार गरीब लोग सबसे अधिक समस्या का सामना कर रहे हैं. घर पर रहने के कारण कई लोग, जो दिहाड़ी पर काम करते थे उन्हें परेशानी हो रही है. ऐसे में वो लोग अपने लिए जरूरत का सामान खरीदने में भी असमर्थ हैं. हालांकि, इसी बीच कुछ लोग हीरो की तरह इन लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
सीपीआरएफ (CRPF) एएसआई (ASI) पदमेश्वर दास भी जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. दरअसल, पदमेश्वर दास छुट्टियों पर असम में अपने घर आए हुए हैं. भले ही वह छुट्टी पर हैं लेकिन फिर भी वह ऑफ ड्यूटी नहीं हैं क्योंकि वह अपनी सेविंग्स से जरूरतमंद लोगों के लिए राशन खरीद रहे हैं और अपने गांव के लोगों तक पहुंचा रहे हैं.
48 वर्षीय पदमेश्वर दक्षिण कश्मीर के आतंकवादी हिंसा प्रभावित शोपियां जिले में तैनात हैं और इन दिनों असम में अपने घर पर हैं. वह, मोरीगांव जिले के जिला मुख्यालय से लगभग 76 किलोमीटर दूर स्थित अपने छोटे से गांव चंगुरी में तालाबंदी से प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं.
ASI Padmeswar Das of 76 bn @crpfindia @JKZONECRPF @jammusector currently at home in Morigaon (Assam) due to Lockdown has been helping the needy in his village by voluntarily distributing food items to them out from his own savings
— CRPF Madadgaar (@CRPFmadadgaar) April 12, 2020
For any assistance call 14411. pic.twitter.com/xGcIiRJJfy
जरूरतमंद लोगों की परेशानी का पता चलने के बाद पदमेश्वर ने अपनी पत्नी और मां से बात की और इस आइडिया के साथ लोगों की मदद करने का फैसला किया. इसके बाद वह तुरंत ही बाजार से 80 किलो चावल और अन्य खाने का सामान लेकर आए. इसके बाद परिवार ने मिलकर 2-2किलो के चालव के पैकेट, 1 किलो के आलू और एक छोटी बोतल सरसो का तेल, नमक का पैकेट और आधा किलो प्याज और आधा किलो दालों के पैकेट बनाए. इसके बाद लोगों को राशन बांटने के लिए उन्होंने अपनी यूनिफॉर्म पहनी क्योंकि आम जनता के घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है.
सीआरपीएफ के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने 1991 में आर्मी ज्वॉइन की थी और वह 3 मार्च को अपने घर आए थे और जब उनका वापस ड्यूटी ज्वॉइन करने का वक्त हुआ तो देशभर में लॉकडाउन लगा दिया गया और इस वजह से वह अब तक ड्यूटी वापस ज्वॉइन नहीं कर पाए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं