विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2020

इस अमेरिकन एक्ट्रेस ने अपनी शादी में पहनी भारतीय डिजाइनर की पिंक और ग्रीन पर्ल साड़ी, देखें Photos

अपनी शादी के लिए देविका ने डिजाइनर तरुण ताहिलानी द्वारा डिजाइन की गई साड़ी पहनी थी. देविका ने मराठी रीति-रिवाजों के साथ शादी की और अपने खास दिन पर उन्होंने पिंक और ग्रीन पर्ल साड़ी पहनी.

इस अमेरिकन एक्ट्रेस ने अपनी शादी में पहनी भारतीय डिजाइनर की पिंक और ग्रीन पर्ल साड़ी, देखें Photos
हॉलीवुड एक्ट्रेस देविका भिसे.
नई दिल्ली:

अमेरिकन एक्ट्रेस देविका भिसे को उनकी फिल्म ''Man Who Knew Infinity'' के लिए जाना जाता है. इस फिल्म में उन्होंने देव पटेल के साथ काम किया था. देविका ने हाल ही में अपने अमेरिकी बॉयफ्रेंड निकोलस गिलसन से शादी की है. अपनी रॉयल शादी के लिए उन्होंने बहुत ही खूबसूरत लहंगा पहना. देविका ने राजस्थान के उदयपुर में शादी की. 

शादी के लिए देविका ने डिजाइनर तरुण ताहिलानी द्वारा डिजाइन की गई साड़ी पहनी थी. देविका ने मराठी रीति-रिवाजों के साथ शादी की और अपने खास दिन पर उन्होंने पिंक और ग्रीन पर्ल साड़ी पहनी. इस खूबसूरत साड़ी के साथ डिजाइनर ने कस्टम पर्ल दुपट्टा भी डिजाइन किया है. 

देविका अपने संगीत में बॉटल ग्रीन सीक्विंड लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही थीं. 

हमें तो देविका के दोनों ही लुक काफी पसंद आए लेकिन आप बताइए कि आपको इन दोनों में से कौन सा लुक ज्यादा पसंद आया?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com