क्या आप भी लॉकडाउन (Lockdown) की अपनी जिंदगी से थक गए हैं? वैसे पिछले इतने वक्त से अपने घरों में बंद रहने की वजह से कई लोग परेशान हो गए हैं. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने बुधवार को मुक्तेश्वर (Mukteshwar) में अपने घर से पहाड़ों की खूबसूरत तस्वीर शेयर की है.
तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट कलर की है और इसमें पहाड़ और बादल नजर आ रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए नीना गुप्ता ने लिखा, ''मुक्तेश्वर से आज सुबह''. यहां देखें नीना गुप्ता की पोस्ट:
नीना गुप्ता अपने पति विवेक मेहरा के साथ मुक्तेश्वर के अपने घर में रह रही हैं. वह लॉकडाउन शुरू होने से पहले मुक्तेश्वर घूमने गई थीं और तब से वह वहीं रह रही हैं.
65 साल की एक्ट्रेस नीना गुप्ता इंस्टाग्राम पर काफी मशहूर हैं और उन्हें कई लोग फॉलो करते हैं. वह अक्सर ही मुक्तेश्वर से अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जो उनके फैन्स को काफी पसंद आती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं