Navdeep Kaur Looks: Mrs. World 2021 में भारत की मिर्सेस इंडिया नवदीप कौर दो मेडल लेकर घर लौट आई हैं. इनमें से एक मेडल नवदीप को बेस्ट नैशनल कॉस्ट्यूम के लिए और दूसरा टॉप 15 फाइनलिस्ट में शामिल होने के लिए मिला है. नवदीप असल में बेहद स्टाइलिश हैं और उनके आउटफिट्स एक से बढ़कर एक होते हैं. नवदीप जिस येलो पैंट सूट में भारत लौटी हैं वो भी बेहद फैशनेबल है. आंचल रोहड़ा के डिजाइनर मैंगो ब्लेजर में नवदीप का पूरा लुक निखर रहा है.
जिस आउटफिट में नवदीप (Navdeep Kaur) ने Mrs. World कंम्पीटशन में बेस्ट नैशनल कॉस्ट्यूम जीता था वह कुंडली चक्र से प्रेरित था. इस गोल्डन आउटफिट की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. हाई थाई बूट्स और सिर पर ताज पहने गहनों से लदी नवदीप को इस लुक के लिए जितना सराहा जाए उतना कम है.
लावन्या कूडली की इस डिजाइनर रेड ड्रेस को भी नवदीप ने बखूबी कैरी किया है. इस कॉकटेल रेड ड्रेस के साथ उन्होंने कानों में ड्रॉप इयररिंग्स पहने हैं.
रनवे पर चलने के लिए तैयार नवदीप (Navdeep Kaur) इस सिल्वर ड्रेस में दीवा लग रही हैं. इस ड्रेस में हाई स्लिट है, जो एक साइड पर ड्रेप के साथ स्लीवलेस है और दूसरी तरफ स्लीव पर सिप्पी मोती लगे हैं. ड्रेस पर नैक पर डिटेलिंग के साथ ही कट्स भी हैं. इस ड्रेस में परफेक्ट दिखने के लिए नवदीप ने बोल्ड आई मेकअप भी किया है.
नवदीप ने Mrs. World 2021 के डिग्नीट्रीज डिनर के लिए इस पीच कलर की ड्रेस को पहना था. इस ड्रेस का हाल्टर नैक और बॉटम फ्रिल्स नवदीप (Navdeep Kaur) को बेहद ग्लैमरस लुक दे रहे हैं. कानों में स्टड्स और हाथों में ब्रेसलेट के अलावा नवदीप ने कोई एक्सेसरी कैरी नहीं की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं