Natural face pack for humid season: भले ही बारिश का मौसम आ गया है लेकिन ज्यादा बारिश नहीं होने के कारण उमस (humidity) काफी ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में सभी लोगों को चिपचिप और पसीने की समस्या हो रही है. ये समस्याएं स्किन प्राब्लम का कारण बन सकती हैं. इससे कुछ लोगों को पिपंल्स आने की समस्या शुरू हो सकती है. स्किन केयर के लिए मोर्कट में कई तरह के प्रोडक्ट्रस मिलते हैं लेकिन अधिकतर प्रोडक्ट्स कैमिकल्स वाले होते हैं. इसने कुड लोगों को समस्या हो सकती है. इनसे कई बार समस्याएं और ज्यादा बढ़ जाती हैं. इन समस्याओं से बचने के लिए ज्यादातर लोग नेचुरल चीजों का यूज करना ज्यादा अच्छा होता है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे नैचुरल फेस पैक (Natural face pack) जो इस उमस वाले मौसम में आपको रखेगा हर तरह की स्किन प्रॉबल्म्स (Skin problems in high humidity) से दूर.
बस ये 3 चीजें खाने में करें शामिल, सारी थकान और कमजोरी हो जाएगी एकदम दूर, रहेंगे हमेशा एनर्जी से भरे
मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल फेस पैक पैक
गर्मी और उमस के मौसम में स्किल केयर के लिए नेचुरल फेस पैक ज्यादा बेहतर काम करते हैं. आप मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा से बना नेचुरल फेस पैक का यूज कर सकते हैं. एलोवेरा स्किन को फ्रेश रखने में मदद करता है जिसके कारण उमस के कारण होने वाला चिपचिपापन दूर रहता है. मुल्तानी मिट्टी स्किन से जरूरत से ज्यादा पानी को सोख लेती है जिससे ज्यादा चिपचिपापन दूर हो जाता है. इस फेस पैक को सुबह चेहरा साफ करने से पवहले लगाएं और 20 मिनट तक लगा कर रखें.
ऐसे बनाएं फेस पैक
साफ व सूखी कटोरी में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालें और उसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. दोनों को मिक्स करें और पेस्ट बनाएं और अगर जरूरत पड़े तो थोड़ा पानी भी मिला सकते हैं. इस नैचुरल फेस पैक को हर दिन सुबह फेस वॉश करने से पहले अपने फेस और नेक पर अप्लाई करें. फेस पैक को कम से कम बीस मिनट पर लगा रहने दें. इसके बाद चेहरा साफ कर लें. इसमें मौजूद एलोवेरा जेल फेस को फ्रेश रखेगा और मुल्तानी मिट्टी चिपचिप को कम करने में मदद करेगा. इस फेस पैक का उपयोग करने से उमस में मौसम में पिपंल की समस्या से बचने में मदद मिल सकती है.
Monsoon Diet: न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया मॉनसून में कैसा होना चाहिए खानपानNDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं