
इस रिसर्च में बताया गया कि मॉर्डन वर्ल्ड में भी लड़कियों को बॉडी बिल्डर लड़के और धनवान लड़के पसंद हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मॉर्डन वर्ल्ड में लड़कियों को बॉडी बिल्डर लड़के और धनवान लड़के पसंद हैं.
कोवेन्ट्री और एबर्स्टविथ यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने किया खुलासा.
वेबसाइट ट्यूब क्रश का सहारा लेकर किया रिसर्च.
पढ़ें- नहीं करना है ब्रेकअप तो हर हाल में छोड़ दे ये 7 बुरी आदतें

रिसर्च में हुआ ये खुलासा
यूके की कोवेन्ट्री और एबर्स्टविथ यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने लड़कियों पर रिसर्च करने के लिए वेबसाइट ट्यूब क्रश का सहारा लिया. इस रिसर्च में बताया गया कि मॉर्डन वर्ल्ड में भी लड़कियों को बॉडी बिल्डर लड़के और धनवान लड़के पसंद हैं. रिसर्चर्स ने पाया कि लड़कियां पहले भी यही सोच रखती थीं. उनको पहले भी इसी तरह के लड़के पसंद थे.
पढ़ें- स्टडी का दावा: गाली देने वाली लड़कियां होती हैं ज़्यादा समझदार
लड़कों को विचार नहीं इस लड़कों का क्रेज
लीड रिसर्चर एड्रियान इवांस ने कहा- 'लड़कियों को अभी भी मिडिल क्लास, अमीर और मस्कुलर बॉडी वाले लड़के पसंद करती है. लेकिन माना जाता है कि फेमिनिस्ट महिलाओं को राजनितिक विचारधारा वाल लड़के पहली पसंद होते हैं, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है. लड़को को अभी भी लड़कियां पुरानी सोच के तौर पर ही देखती हैं. समय के साथ-साथ लड़के विचारधारा में काफी आगे बढ़ रहे हैं. लेकिन लड़कियों की इच्छाएं और चाहत अब भी पावर और पैसों पर टिकी है. जो अच्छा नहीं है.'
पढ़ें- रिलेशनशिप में मिला है धोखा? जानिए कैसे लोग करते हैं बेवफाई

तस्वीरें दिखाकर की गई रिसर्च
ट्यूबक्रश वेबसाइट पर लड़के आकर्षक फोटो अपलोड करते हैं. इसमें कई फोटो शामिल थीं जिसमें लड़के बॉडी बिल्डर, महंगे कपड़े पहने और शानदार फोन रखने वाले थे. जिन्हें देखकर लड़कियां काफी इम्पेस हुईं. लड़कियों के जवाबों के जरिए रिजल्ट निकाले गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं