
मुल्तानी मिट्टी के फायदे
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
डैंड्रफ करे दूर
ऑयली स्किन से दिलाए छुटकारा
बालों के एक्सेस ऑयल को करे दूर
शादी से पहले होने वाली दुल्हन ज़रूर जानें ये 10 बातें
क्या होती है मुल्तानी मिट्टी?
यह एक प्रकार की मिट्टी है. इसमें किसी भी तेल या तरल पदार्थ को बेरंग करने की क्षमता होती है. इसी के साथ मुल्तानी मिट्टी में ऑयल और ग्रीस को सोखने की खासियत भी होती है. इसी वजह से यह पुराने समय से शरीर से तेल को हटाने के लिए इस्तेमाल में लाया जा रहा है.
हल्दी के इस्तेमाल से आप त्वचा से जुड़ी इन 3 समस्याओं से तुरंत पा सकते छुटकारा
बालों के लिए फायदे
अगर आपके सिर में डैंड्रफ हो या फिर आप बालों के एक्सेस ऑयल के परेशान हो तो मुल्तानी मिट्टी आपके बालों के लिए ही है. इससे बाल धोने से बालों से डैंड्रफ दो से तीन वॉश में खत्म हो जाती है. वहीं, बालों से एक्स्ट्रा ऑयल भी खत्म हो जाता है. लेकिन अगर आपके बाल ड्राय हों, तो इसका इस्तेमाल ना करें. इससे आपके बाल और भी रुखे हो सकते हैं.
चेहरे के दाग करे कम और बालों को बनाए शाइनी, जानें टमाटर के 5 फायदे

ऐसे करें इस्तेमाल - मुल्तानी मिट्टी को रात को सोने से पहले पानी में भिगोएं. पानी उस मात्रा में डालें, जिससे गाढ़ा पेस्ट बनाया जा सके. सुबह इस पेस्ट से बालों को अच्छे से धोएं. उसके लिए सबसे पहले बालों को कंघे के काढ़ लें. फिर बालों की जड़ों में मुल्तानी मिट्टी के पेस्ट को लगाएं. पूरे सिर में लगाने के बाद अच्छे से मसाज करें और फिर धो लें.
चेहरे के लिए फायदे
अगर आपके चेहरे पर बार-बार पिंपल्स और एक्ने हो जाते हैं, तो मुल्तानी मिट्टी से इन्हें ठीक किया जा सकता है. यह चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल को सोख लेता है, जिससे एक्ने या फिर चेहरे पर दाने नहीं होते.
ऐसे करें इस्तेमाल - मुल्तानी मिट्टी को हफ्ते में दो बार चेहरे पर लगाएं. आप चाहे तो इसमें गुलाब जल और नींबू का रस मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं. इससे चेहरे के दाग-धब्बे दूर होने के साथ-साथ टैनिंग भी खत्म हो जाएगी और चेहरा ग्लोइंग दिखेगा. ड्राय स्किन वाले इसे ना लगाएं, इससे उनकी त्वचा और रूखी हो जाएगी.
देखें वीडियो - ‘सिटी ब्यूटीफुल’ चंडीगढ़ के दो चेहरे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं