मुंह के छालों की वजह से खाना-पीना हो गया है मुश्किल तो आज ही आजमाकर देखें ये घरेलू नुस्खे, मिलेगा आराम

Mouth Ulcer Home Remedies: अक्सर मुंह के छाले खुद ही ठीक हो जाते हैं लेकिन ऐसा ना हो तो आप कुछ आसान नुस्खे अपनाकर भी देख सकते हैं. मुंह के छाले गायब हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Mouth Ulcer Causes: जानिए क्यों होते हैं छाले और कैसे पाएं इनसे छुटकारा.

Mouth Ulcer: मुंह के मसूड़ों के ऊपर, जीभ, गाल के अंदरूनी हिस्से, होंठ या तालू पर निकलने वाले छोटे घाव जैसे होते हैं. इनकी वजह से खाने-पीने के साथ ही बात करने में भी असहजता महसूस होती है. इनका रंग पीला, सफेद या फिर लाल होता है. कई बार मुंह के छाले एक या 2 हफ्ते में खुद ही ठीक हो जाते हैं, हालांकि, कभी-कभी संक्रमण (Infection) इतना बढ़ जाता है कि हमें डॉक्टर के पास जाना पड़ता है. लेकिन मुंह के इन छालों (Ulcers) के लिए कुछ कारगर घरेलू नुस्खे भी हैं जिन्हें आजमाकर छालों से छुटकारा पाया जा सकता है.

थकान नहीं बल्कि इस विटामिन की कमी से हो सकता है कमर में दर्द, जानिए Back Pain को दूर करने के कुछ आसान उपाय 

मुंह के छालों के घरेलू नुस्खे | Mouth Ulcer Home Remedies

शहद


मुंह के छालों के लिए शहद (Honey) से जुड़ा काफी कारगर नुस्खा मौजूद है. दरअसल, शहद में एंटीबैक्टीरियल और एंटीबायोटिक गुण होते हैं जिससे ये संक्रमण से लड़ने में कारगर होता है. शहद को अपनी उंगलियों पर रख कर मुंह के अंदर छालों पर लगा लें. आप दिन में 4-5 बार ऐसा कर सकते हैं. शहद मुंह में लगाने के बाद लार बाहर गिराएं, आपको छालों में आराम महसूस होगा. 

Advertisement
हल्दी का लेप


हल्दी (Turmeric) का इस्तेमाल हर घर में होता है. रसोई में इस्तेमाल होने वाला ये मसाला आपको छालों से भी छुटकारा दिला सकता है. इसके लिए करना बस ये है कि चार-पांच चम्मच हल्दी एक प्लेट में लें और उसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर उसका लेप तैयार कर लें, अब इस लेप को छालों पर दिन में दो तीन बार लगाएं, आप आराम महसूस कर पाएंगे.

Advertisement

गुनगुना पानी और नमक


नमक में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं. ऐसे में ये मुंह के छालों में भी आराम पहुंचाता है. आप एक गिलास गुनगुना पानी लें और उसमें थोड़ा नमक डाल लें. इस पानी को थोड़ा-थोड़ा मुंह में भर कर कुल्ला करें. इससे छालों पर सेंक होगी और आपको आराम मिलेगा.

Advertisement

Weight Loss Drinks: जगह-जगह से बढ़ रहा मोटापा इन सब्जियों के जूस से होगा कम, जान लीजिए पीने का तरीका 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
MP Water Crisis: Shivpuri से चौंकाने वाली खबर, पानी के लिए लोग खोद रहे अपने ही घर, Ground Report
Topics mentioned in this article