विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2018

Honeymoon पर नहीं गए मिलिंद सोमन और अंकिता, सबसे पहले किया ये काम

मिलिंद सोमन ने अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता से शादी करने के बाद हनीमून पर जाने के बजाए ऐसा नेक काम किया कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

Honeymoon पर नहीं गए मिलिंद सोमन और अंकिता, सबसे पहले किया ये  काम
मिलिंद सोमन ने गर्लफ्रेंड अंकिता के साथ पूरे रीति-रिवाज के साथ ब्‍याह रचाया
नई द‍िल्‍ली: लाखों दिलों की धड़कन मिलिंद सोमन ने आखिरकार अपने से 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता से शादी कर ली है. इन दिनों इस न्‍यूली वेड कपल की शादी की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं. हालांकि कुछ दिनों पहले ही उनके ब्रेकअप की अफवाह भी खूब उड़ी थी, लेकिन दोनों ने शादी करके अपने रिश्‍ते की सच्‍चाई इस दुनिया को बता दी.

Photos: म‍िलिंद सोमन और अंकिता की Wedding Album
 
 

Mere YaarKi Shaadi Hai :)... . . . #shadi #wedding

A post shared by Abhishek Asha Mishra (@abhirunning) on


इस तस्‍वीर को देखकर कोई भी यही कहेगा कि मियां-बीवी को दुनिया जहां की खुशियां मिल गईं हैं:
 

बन जा तू मेरी रानी... में यूं नाचे मिलिंद और अंकिता

शादी को नई जिंदगी की शुरुआत माना जाता है. ऐसे में मिलिंद और अंकिता ने पौधे लगाकर अपनी शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत की है. खास बात यह है कि दोनों ने एक-दो पौधे नहीं बल्‍कि शादी में जितने मेहमान आए थे उन सबके नाम पर एक-एक पौधा लगाया.
 

मिलिंद सोमन और अंकिता की शादी एक बार फिर यह साबित करती है कि प्‍यार उम्र के बंधन को नहीं मानता. हमारी ओर से इस न्‍यूली वेड कपल को ढेर सारी बधाइयां. Video: मिलिंद सोमन का फिटनेस मंत्र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com