
मेट गाला 2018: मरून ड्रेस में रेड कार्पेट पर उतरीं प्रियंका
- Met Gala पहुंची प्रियंका चोपड़ा
- राल्फ लॉरेन के गाउन में आईं नज़र
- मरून रंग के वेलवेट ट्रेन गाउन में दिखीं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
प्रियंका चोपड़ा ने मेट गाला (Met Gala) रेड कार्पेट पर दूसरी बार एंट्री मारी. इस बार वो डिज़ाइनर राल्फ लॉरेन के मरून रंग की वेलवेट ट्रेन गाउन में दिखीं. इस साल 2018 की मेट गाला की थीम 'Heavenly Bodies: Fashion and the Catholic Imagination' थी. इस गाउन में सबसे खास था सॉरोस्की क्रिस्टल से जड़ा हुआ केप और हूड. इस एम्ब्रॉयडेड केप और हूड को हाथों से जड़ा गया, जिसे बनाने में 250 घंटों (लगभग 10 दिन से ज्यादा) का समय लगा.

प्रियंका का ये लुक स्टाइलिस्ट Cristina Ehrlich ने स्टाइल किया. गाउन के साथ ही उनके प्लास्टर्ड हेयर, बोल्ड लिप्स और जूलरी प्रियंका के लुक को और भी स्टाइलिश बना रहे हैं.

इस गाउन के डिज़ाइनर राल्फ लॉरेन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट इसकी डिटेल्स को पोस्ट किया.
उनके इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन साल 2017 के मेट गाला में प्रियंका के ट्रेन कोट को काफी ट्रोल किया गया था. इस ट्रोलिंग का जवाब प्रियंका ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर हो रही मीम्स को अपने सोशल अकाउंट पर शेयर कर दिया. फिलहाल प्रियंका चोपड़ा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिछले साल ट्रोल हुई इस ड्रेस की तस्वीरें फिर शेयर कर रही हैं.

प्रियंका का ये लुक स्टाइलिस्ट Cristina Ehrlich ने स्टाइल किया. गाउन के साथ ही उनके प्लास्टर्ड हेयर, बोल्ड लिप्स और जूलरी प्रियंका के लुक को और भी स्टाइलिश बना रहे हैं.

इस गाउन के डिज़ाइनर राल्फ लॉरेन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट इसकी डिटेल्स को पोस्ट किया.
उनके इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन साल 2017 के मेट गाला में प्रियंका के ट्रेन कोट को काफी ट्रोल किया गया था. इस ट्रोलिंग का जवाब प्रियंका ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर हो रही मीम्स को अपने सोशल अकाउंट पर शेयर कर दिया. फिलहाल प्रियंका चोपड़ा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिछले साल ट्रोल हुई इस ड्रेस की तस्वीरें फिर शेयर कर रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं