विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2018

बुजुर्गों में कम होती याद्दाश्त की वजह है ये बीमारी, 60 साल से ऊपर के लोग ज्यादा परेशान

डेलीरियम मानसिक क्षमताओं में गंभीर गड़बड़ी की स्थिति होती है, जिसके परिणामस्वरूप शख्स भ्रमित रहता है.

बुजुर्गों में कम होती याद्दाश्त की वजह है ये बीमारी, 60 साल से ऊपर के लोग ज्यादा परेशान
सर्जरी के बाद कमजोर वृद्धों को डेलीरियम का जोखिम ज्यादा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पोस्ट-ऑपरेटिव डेलीरियम का कारण
धूम्रपान और मनोवैज्ञानिक दवाओं का उपयोग शामिल
9,000 लोगों पर हुए 41 अध्ययन
नई दिल्ली: अक्सर आपने देखा होगा कि बढ़ती उम्र याद्दाश्त कम होती जाती है, लेकिन बीमारी के चलते सर्जरी के बाद मानसिक क्षमताओं में और भी कमी आने लगती है. एक अध्ययन के मुताबिक पता चला है कि यह सब डेलीरियम की वजह से होता है. यह एक तरह का मानसिक रोग है, जिससे शख्स की चेतना कम हो जाती है. 

शोधार्थियों ने बताया कि डेलीरियम कमजोरी और संज्ञानात्मक हानि का जोखिम पैदा करने वाला है और यह पोस्ट-ऑपरेटिव डेलीरियम का कारण बनता है.

नॉर्मल नहीं C-Section से पैदा हो रहे हैं बच्चे, जानें क्यों महिलाएं चुन रही हैं सिजेरियन डिलीवरी

इसके अलावा पोस्ट-ऑपरेटिव डेलीरियम के साथ संबंधित अन्य जोखिमों में धूम्रपान और मनोवैज्ञानिक दवाओं का उपयोग शामिल है.

वहीं, पहले हुए अध्ययनों में यह कहा गया था कि कमजोरी और संज्ञानात्मक हानि सर्जरी के बाद की जटिलताओं से संबंधित है, लेकिन उम्र नहीं, जबकि नए शोध में इस बात को खारिज किया गया है. 

तो इस वजह से Opposite Sex को देखकर मचलने लगता है मन

कनाडा की सेंट माइकल हॉस्पीटल से जेरीएट्रिक (वृद्ध रोगियों के चिकित्सक) चिकित्सक जेनिफर वॉट ने कहा, "यह शोध बताता है कि सर्जरी से गुजर रहे उम्रदराज लोगों में यह रोग कितना सामान्य है."

इस शोध के लिए अध्यनकर्ताओं ने 60 साल या उससे अधिक उम्र के 9,000 लोगों पर हुए 41 अध्ययनों का आकलन किया था.

यह शोध पत्रिका 'इंटरनल मेडिसीन' में प्रकाशित हुआ है.

INPUT - IANS

देखें वीडियो - हकीकत बनी रोबॉटिक सर्जरी
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: