Raksha Bandhan 2019: इस रक्षाबंधन लगाएं आसानी से बनने वाले ये मेहंदी डिज़ाइन्स

Mehndi Design: रक्षाबंधन 15 अगस्त (15 August) के दिन मनाई जा रही है और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त कुल 09 घंटे 46 मिनट तो आप यहां देखिए ये मेहंदी डिज़ाइन्स और हो जाइए रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के लिए तैयार.

Raksha Bandhan 2019: इस रक्षाबंधन लगाएं आसानी से बनने वाले ये मेहंदी डिज़ाइन्स

राखी के लिए मेहंदी डिज़ाइन

नई दिल्ली:

Raksha Bandhan: राखी (Rakhi) भाई-बहन का त्योहार ही नहीं बल्कि बहनों का सजने का दिन भी है. इस दिन बहनें सज-संवर कर भाइयों की राखी बांधने जाती हैं. बहनों के श्रृंगार में सबसे जरूरी चीज़ होती है मेहंदी. रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2019) से पहली रात को सभी बहनें एक-से-बढ़कर एक मेहंदी के डिज़ाइन्स (Mehndi Design) लगवाती हैं. अगर आपके पास बाहर मेहंदी लगाने का वक्त ना हो या फिर अच्छी मेहंदी लगाने वाले आस-पास मौजूद ना हो तो आप यहां दिए गए मेहंदी डिज़ाइन्स (Mehndi Design) पर नज़र कर सकती हैं. ये मेहंदी डिज़ाइन्स बनाने में बहुत आसान हैं और आप इन्हें आसानी से खुद बना सकती हैं. बता दें, इस बार रक्षाबंधन 15 अगस्त (15 August) के दिन मनाई जा रही है और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त कुल 09 घंटे 46 मिनट (जहां जानिए कब शुरू हो रहा है राखी बांधने का शुभी मुहूर्त). तो आप यहां देखिए ये मेहंदी डिज़ाइन्स और हो जाइए रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के लिए तैयार.

15 अगस्‍त को है रक्षाबंधन, जानिए शुभ मुहूर्त, राखी बांधने का सही तरीका, महत्‍व और मान्‍यताएं

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com