इंटरनेट (Internet) पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली चीज क्या है? कई लोगों का जवाब खाना ही होगा. स्वादिष्ट से लेकर नए-नए एक्सपेरिमेंट्स तक इंटरनेट पर हर तरह के खाने की भरमार है और लोग इन तस्वीरों या वीडियो को देखने का मौका नहीं छोड़ते हैं. इसी बीच हाल ही में जोमैटो ने दो तस्वीर शेयर की हैं, और इन्हें देख शायद आपको भी एक स्वादिष्ट ड्रिंक की याद आ जाए.
हालांकि, जोमैटो ने जो तस्वीर शेयर की है उसका खाने या फिर किसी ड्रिंक से कोई ताल्लुक नहीं है. बल्कि यह तस्वीर पृथ्वी की भी नहीं है. यह तस्वीर अंतरिक्ष में मौजूद मंगल ग्रह की है. जोमैटो द्वारा शेयर की यह तस्वीर कुछ साल पहले यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने शेयर की थी. इस तस्वीर के बारे में बात करते हुए एजेंसी ने कहा था, ''यह तस्वीरें मार्टिन क्रेटर का एक उदाहरण हैं.''
यह पुरानी तस्वीर एक बार फिर से इंटरनेट पर वायरल हो रही है और हाल ही में इस लेटेस्ट इन स्पेस नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. जोमैटो ने रीट्वीट करते हुए इसका बेहद ही अच्छा कैप्शन लिखा है. जोमैटो ने लिखा, ''यह तो कुल्हड़ लस्सी है.''
that's kulhad lassi https://t.co/NsCYRFGdyt
— Zomato (@ZomatoIN) June 8, 2020
शेयर किए जाने के बाद से इस तस्वीर को 2,500 से अधिक लोगों द्वारा लाइक किया गया है. कंपनी से एग्री होने के अलावा कई लोग अपने खुद के वर्जन शेयर कर रहे हैं और अलग-अलग कमेंट्स कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, ''यम-यम जब आप को सब जगह खाना दिखता है''. वहीं एक अन्य ने लिखा, ''यह लस्सी है''. तीसरे ने मजाक करते हुए लिखा, ''क्या तुम इसे डिलिवर करोगे?''
yum yum, when u see food everywhere
— savetheworld (@urveeka) June 8, 2020
Will you deliver it, Zomato?
— SavvyPriya (@SavvyPriya) June 8, 2020
Thats Mathura's famous malai lassi
— RahulH #SatyamevaJayate ???????? (@onlinerahul) June 8, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं