मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में अपने बचपन की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है. पूर्व मिस वर्ल्ड ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन के दिनों की बेहद ही खास तस्वीर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह अपनी बहन और मां के साथ दिखाई दे रही हैं.
मानुषी द्वारा शेयर की गई पहली तस्वीर में वह अपनी मां के साथ दिखाई दे रही हैं और केक काटते हुए नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में वह अपनी बहन देवांगना छिल्लर के साथ नजर आ रही हैं.
मानुषी ने अपनी इन तस्वीरों को UNICEF इंडिया के चाइलहुड चैलेंज के तहत शेयर किया है. अपनी इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वह कितनी लकी हैं कि उनका बचपन इतना सुरक्षित और अच्छा था. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कई बच्चे हैं, जिन्हें अपना बचपन जीने का मौका नहीं मिलता और इस वजह से वह भी काफी परेशान रहती हैं.
मानुषी ने अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नोट लिखा है. उन्होंने लिखा, ''मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे एक सुरक्षित और अच्छा बचपन मिला. आज मुझे अपनी परवरिश के महत्व का एहसास है जिसने मेरी मूल्य प्रणाली, दुनिया और लोगों के प्रति मेरे दृष्टिकोण को प्रभावित किया और मुझे सही आकार दिया, और मुझे वो इंसान बनाया जो मैं आज हूं.''
उन्होंने लिखा, ''हालांकि, यह परेशान करने वाली बात है कि मेरे देश में ऐसे कितने बच्चे हैं, जिन्हें उनका बचपन नहीं मिल पाता है. साथ ही वर्तमान परिस्थिति उनके लिए खतरा बनती जा रही है. लेकिन हम सब साथ में इसे बदल सकते हैं. बचपन की अपनी सबसे बेस्ट याद को शेयर करें और चाइल्डहुड चैलेंज का समर्थन करें''.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं