
दुनियाभर के कई हिस्सों में इन दिनों कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण पूरी तरह से लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया गया है. ऐसे में जब सभी लोग अपने घरों में बंद हैं तो जानवरों को एक बार फिर सभी जगहों पर आराम से घूमने की आजादी मिल गई है, जहां उन्हें कोई इंसान परेशान नहीं करता. हालांकि, इसके साथ ही वो जानवर जो इंसानों द्वारा दिए जा रहे खाने पर निर्भर हैं, उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इन जानवरों का ध्यान रखने और उन्हें खाना खिलाने के लिए कुछ एक्टिविस्ट और वॉलियंटर्स ने सरकार से पास लिए हैं ताकि वो अपने घरों से बाहर निकल कर उन्हें खिला सकें. ऐसी ही एक कोशिश अमेरिका के डेट्रॉइट में रहने वाले जेम्स रीलैंड ने भी है. जेम्स ने अपने घर के यार्ड में इन जानवरों के लिए एक छोटा सा रेस्टोरेंट बनाया है.
इस खूबसूरत छोटे से फूड पार्क में पिक्निक टेबल्स भी हैं और इसमें कुछ खाने की टोकरियों को रखा गया है. वह इस पार्क में गिलहरियों, चिड़ियों और अन्ज जानवरों के लिए खाना और पानी रख देता है. इस छोटे से रेस्टोरेंट के एंट्रेंस पर एक साइन बोर्ड भी लगाया है, जिस पर लिखा है, 'द नट हाउज'.
रेस्टोरेंट के अंदर एक छोटा सा गिलहरी का स्टैचू भी बनाया गया है, जिसमें उसने अपने सिर पर एक डिश पकड़ रखी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं