विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2017

अगर मेकअप होगा ऐसा, तो आपकी आंखों पर टिक जाएंगी सबकी निगाहें

अगर मेकअप होगा ऐसा, तो आपकी आंखों पर टिक जाएंगी सबकी निगाहें
नयी दिल्‍ली: आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने में आंखों की अहम भूमिका है. आई प्राइमर, हाइलाइटर, मस्कारा से आप अपनी आंखों को आकर्षक लुक देकर अपनी पर्सनैलिटी को स्मार्ट लुक दे सकती हैं. ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूजा तलूजा ने इस बारे में ये सुझाव दिए हैं :

- आंखों पर मेकअप करने से पहले आई प्राइमर जरूर लगाएं. इससे आंखों पर लगाया जाने वाला आईशैडो ज्यादा देर तक टिका रहेगा और इसका रंग भी उभरेगा. यह पलकों की त्वचा को कोमल भी बनाए रखेगा.

- पलकों और आईब्रो के बीच के हिस्से यानी ब्रो बोन पर हाइलाइटर लगाने से आपकी आंखों को सुंदर आकार मिलता है.

अपने मेकअप किट को बनाएं मल्‍टीपरपस

- मस्कारा आपकी आंखों को उभार देने में बेहद कारगर है. इसे पलकों की बरौनियों पर ऊपर और नीचे दोनों तरफ से
लगाएं.

- अगर आपकी आंखें बादाम के आकार की नहीं हैं, तो फिर आपको कोल (काजल) पेंसिल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसके इस्तेमाल से आपकी आंखें और छोटी नजर आएंगी.

लाइफस्‍टाइल की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें http://bit.ly/2jtb7zK

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com