नयी दिल्ली:
हाई लाइफस्टाइल के पीछे भागते- भागते क्या इन दिनों आपकी मैरिड लाइफ बोरिंग हो चुकी है। क्या आप अब अपने साथी को टाइम नहीं दे पाते। या कहें कि उनके लिए अब आपके पास वक्त ही नहीं रहा। या ये भी हो सकता है कि अब आपके पास साथी की अच्छाईयों पर चर्चा करने का वक्त ही नहीं है। अगर हां तो जनाब आपकी बोरिंग होती रिलेशनशिप में स्पाइस का तड़का लगाने के लिए मौजूद हैं ये टिप्स....ट्राई जरूर करें-
आपके पार्ट्नर में जो भी अच्छाईयां हैं, उनकी तारीफ करना भी सीखें। कमियों को कुरेदने की बजाए अच्छाईयों पर गौर करेंगे, आपकी रिलेशनशिप कभी बेरंग नहीं होगी।
साथी से लड़ाई-झगड़े में ग़लती चाहे जिसकी भी हो,एक-दूसरे को माफ़ करना भी सीखें। पुरानी बातों को भूलकर आगे बढ़े।
साथी को प्राथमिकता दें। अक्सर शादी के बाद लापरवाही से रिश्तें बिगड़ जाते हैं। रिश्ता तभी मजबूत रहेगा,जब आप अपने साथी की ज़रूरतों की कदर करेंगे।
पढ़ें: इन 5 मौकों पर लड़कियों से ज्यादा नर्वस होते हैं लड़के...
साथी से अगर किसी बात पर खटपट हो गई है, तो तुरंत कोई बड़ा निर्णय न लें। गुस्से में किए गए फैसले अकसर रिश्ते को नुकसान पहुंचाते हैं।
बिजी जिंदगी के बीच समय-समय पर आत्मनिरीक्षण करना न भूलें। इससे साथी के साथ मधुर संबंध बनाए रखने में काफ़ी मदद मिलेगी।
साथी पर हावी होने की बजाए परेशनियों को आपसी बातचीत से सुलझाएं। ज़रूरत से ज़्यादा सहानुभूति दिखाने से भी बचें।
आप चाहें तो इस मॉनसून में साथी के साथ रोमान्स विद रैन पैकेज का मज़ा ले सकते हैं। इसमें कपल्स को बारिश में रोमान्स का चान्स मिलता है।
पढ़ें: रिलेशनशिप को मज़बूत बनाने वाली ये 'टॉप 5 मॉडर्न सलाह' भूल कर भी न करें फॉलो...
अकसर घर में पैसों की कमी साथी से रिश्तों में कड़वाहट घोलती है, इसलिए अपनी बचत देखते हुए ही अपने भविष्य की योजना बनाएं।
डिनर में प्यार का तड़का लगाने के लिए साथ में रोमांटिक म्यूज़िक सुनें। ये आप दोनों के मन को रोमांटिक बना देगा।
आपके पार्ट्नर में जो भी अच्छाईयां हैं, उनकी तारीफ करना भी सीखें। कमियों को कुरेदने की बजाए अच्छाईयों पर गौर करेंगे, आपकी रिलेशनशिप कभी बेरंग नहीं होगी।
साथी से लड़ाई-झगड़े में ग़लती चाहे जिसकी भी हो,एक-दूसरे को माफ़ करना भी सीखें। पुरानी बातों को भूलकर आगे बढ़े।
साथी को प्राथमिकता दें। अक्सर शादी के बाद लापरवाही से रिश्तें बिगड़ जाते हैं। रिश्ता तभी मजबूत रहेगा,जब आप अपने साथी की ज़रूरतों की कदर करेंगे।
पढ़ें: इन 5 मौकों पर लड़कियों से ज्यादा नर्वस होते हैं लड़के...
साथी से अगर किसी बात पर खटपट हो गई है, तो तुरंत कोई बड़ा निर्णय न लें। गुस्से में किए गए फैसले अकसर रिश्ते को नुकसान पहुंचाते हैं।
बिजी जिंदगी के बीच समय-समय पर आत्मनिरीक्षण करना न भूलें। इससे साथी के साथ मधुर संबंध बनाए रखने में काफ़ी मदद मिलेगी।
साथी पर हावी होने की बजाए परेशनियों को आपसी बातचीत से सुलझाएं। ज़रूरत से ज़्यादा सहानुभूति दिखाने से भी बचें।
आप चाहें तो इस मॉनसून में साथी के साथ रोमान्स विद रैन पैकेज का मज़ा ले सकते हैं। इसमें कपल्स को बारिश में रोमान्स का चान्स मिलता है।
पढ़ें: रिलेशनशिप को मज़बूत बनाने वाली ये 'टॉप 5 मॉडर्न सलाह' भूल कर भी न करें फॉलो...
अकसर घर में पैसों की कमी साथी से रिश्तों में कड़वाहट घोलती है, इसलिए अपनी बचत देखते हुए ही अपने भविष्य की योजना बनाएं।
डिनर में प्यार का तड़का लगाने के लिए साथ में रोमांटिक म्यूज़िक सुनें। ये आप दोनों के मन को रोमांटिक बना देगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं