गंदे लिवर को साफ करने के लिए पी सकते हैं ये 5 डिटॉक्स ड्रिंक्स, घर में बनाना भी है आसान

Liver Detox: लिवर को सेहतमंद बनाए रखने के लिए यहां बताई डिटॉक्स ड्रिंक्स पी जा सकती हैं. इन ड्रिंक्स से पूरे शरीर को फायदे मिलते हैं और लिवर से गंदे टॉक्सिंस निकल जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Detox Drinks To Clean Liver: इस तरह साफ हो जाता है गंदा लिवर. 

Detox Drinks: आजकल व्यक्ति घर में इतना नहीं खाता जितना वह बाहर खाता है और बाहर का खाना भी घर पर लाकर खाने लगा है. घर के खाने से बिल्कुल उलट बाहर का खाना होता है. इसमें ऑयल, फैट और मसाले जरूरत से ज्यादा डाले जाते हैं जो खाने में तो टेस्टी लगते हैं लेकिन सेहत के लिए नुकसानदायक होते हैं. इन चीजों से शरीर में टॉक्सिंस (Toxins) जमना शुरू हो जाते हैं. यही टॉक्सिंस लिवर में भी जमते हैं. लिवर में टॉक्सिंस जमने या लिवर की सेहत खराब होने का मतलब है कि पूरे शरीर पर इसका असर पड़ने वाला है. ऐसे में लिवर को दुरुस्त रखने के लिए और टॉक्सिंस कम करने के लिए घर पर डिटॉक्स ड्रिंक बनाकर पी जा सकती हैं. इन ड्रिंक्स को बनाना भी बेहद आसान है. 

मूली के साथ कभी नहीं खानी चाहिए ये 4 चीजें, फायदे के बजाय शरीर को हो जाता है नुकसान 

लिवर के लिए डिटॉक्स ड्रिंक्स | Detox Drinks For Liver 

कैमोमाइल टी 

लिवर को डिटॉक्स (Liver Detox) करने के लिए कैमोमाइल टी बनाकर पी जा सकती है. इस ड्रिंक से लिवर की इंफ्लेमेशन कम होती है. इससे एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी शरीर को मिलते हैं जिससे लिवर को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स का भी सफाया हो जाता है. इस ड्रिंक से शरीर को हाइड्रेशन और सूदिंग इफेक्ट्स भी मिल जाते हैं. 

एलोवेरा जूस 

एलोवेरा के फायदे ना सिर्फ त्वचा और बालों पर नजर आते हैं बल्कि इसके सेवन से शरीर को भी फायदे मिलते हैं. एलोवेरा जूस (Aloe Vera Juice)  को पीने पर खासतौर से लिवर को फायदा मिलता है. इससे लिवर में जमे गंदे टॉक्सिंस बाहर निकलते हैं और इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण इंफ्लेमेशन को कम करने में असरदार होते हैं. एलोवेरा का ताजा गूदा पीसकर इसमें हल्का नमक और काली मिर्च मिलाकर पिया जा सकता है. 

Advertisement
अनानास और केल की स्मूदी 

डिटॉक्स ड्रिंक की तरह इस स्मूदी को भी पिया जा सकता है. स्मूदी बनाने के लिए केल के पत्ते, अनानास, नारियल पानी (Coconut Water) और थोड़ा नींबू का रस मिलाएं और पीस लें. इस ड्रिंक को पीने पर लिवर डिटॉक्सिफाई होता है. इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी शरीर को मिलते हैं. 

Advertisement
खीरे और पुदीने का पानी 

शरीर से टॉक्सिंस निकालने में खीरे और पुदीने के पानी का भी अच्छा असर दिखता है. खीरे और पुदीने को पीसकर इसमें पानी मिलाएं और पिएं. इससे लिवर डिटॉक्स होता है और शरीर को हाइड्रेटेशन मिलती है. 

Advertisement
संतरे का जूस 

सिर्फ संतरे का जूस (Orange Juice) पीने के बजाय इसमें अदरक को घिसकर मिलाएं. इस ड्रिंक से शरीर को विटामिन सी और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मिलते हैं. यह ड्रिंक लिवर को डिटॉक्स करती है और हाइड्रेशन भी देती है. संतरे का जूस ना सिर्फ लिवर के लिए फायदेमंद है बल्कि इसके फायदे स्किन को भी मिलते हैं. इस जूस के सेवन से स्किन पर चमक बनी रहती है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Germany Christmas Market हमले में 7 भारतीयों के घायल होने की खबर | BREAKING NEWS