विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2020

Lip Care: इस आसान DIY लिप मास्क से अपने होठों को बनाएं मुलायम

Lip Care Tips in Hindi: गुलाब की पत्तियों में प्राकृतिक तेल होता है, जो आपके फटे हुए होठों को ठीक करता है. साथ ही ये दिन भर आपके होठों के मोइश्चर को भी बनाए रखता है. 

Lip Care: इस आसान DIY लिप मास्क से अपने होठों को बनाएं मुलायम
Lip Care Tips: आप भी इन आसान तरीकों से बना सकते हैं लिप मास्क.
नई दिल्ली:

Lip Care Tips in Hindi: क्या आप जानते हैं कि इन दिनों स्किन केयर प्रोडक्ट्स में सबसे अधिक मशहूर क्या है. ये और कुछ नहीं बल्कि लिप मास्क है. जिस तरह से आपके चेहरे को एक अच्छे मास्क की जरूरत होती है. उसी तरह से आपके होठों को भी अच्छे मास्क की आवश्यकता होत है. जिन भी लोगों के लिप्स हमेशा ड्राय और चिपचिपे रहते हैं उनके लिए ये DIY लिप मास्क बेहद ही फायदेमंद है. तो चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह से आप घर पर ये आसान DIY लिप मास्क बना सकती हैं. 

आपको चाहिए
- 1 टीस्पून नारियल का तेल
- विटामिन ई कैप्सुल
- 5 से 6 गुलाब की पत्तियां

ऐसे बनाएं मास्क
- सबसे पहले तेल को गर्म पानी में गर्म कर लें.
- अब तेल में गुलाब की पत्तियां डालें और कुछ देर के लिए छोड़ दें. अगर आपके पास गुलाब का एसेंशियल ऑयल है तो आप उसकी कुछ बूंदे भी इसमें डाल सकती हैं 
- एक बार गुलाब की पत्तियों का पोषण तेल द्वारा सोख लिया जाए तो इसमें से तेल निकाल कर पत्तियों को फेंक दें. 
- अब विटामिन ई का कैप्सुल खोलें और उसे भी तेल में डाल दें.
- इस मिश्रण को खाली लिप बाम के डिब्बे में डालें और फ्रिज में रख दें.
- अब रोज रात को सोने से पहले अपने होठों पर इस मिश्रण को लगाएं. इससे आपको रोज सुबह मुलायम लिप्स मिलेंगे.

इसके फायदे

- गुलाब की पत्तियों में प्राकृतिक तेल होता है, जो आपके फटे हुए होठों को ठीक करता है. साथ ही ये दिन भर आपके होठों के मोइश्चर को भी बनाए रखता है. 

- नारियल का तेल मोइश्चराइजर का अच्छा स्त्रोत है और एक प्राकृतिक सामग्री है, जिससे आपको कोई हानी नहीं पहुंचती है. 

- विटामिन ई आपके खोए हुए मोइश्चर को वापस लाने में मदद करता है और इस वजह से इसका कई सारे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com