विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2020

कृति सेनन ने बनवाया टैटू, Photo शेयर कर लिखा- ''यह किसी नई चीज की शुरुआत है''

कृति ने अपने टैटू की एक झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की है. टैटू की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''इंक्ड''.

कृति सेनन ने बनवाया टैटू, Photo शेयर कर लिखा- ''यह किसी नई चीज की शुरुआत है''
कृति सेनन ने हाल ही में यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर इसलिए खास है क्योंकि उन्होंने टैटू बनवाया है और फैन्स को इसकी दी है. 29 वर्षीय एक्ट्रेस ने अपने टैटू की एक झलक इंस्टाग्राम पर दी है और इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''इंक्ड''. इसके साथ उन्होंने यह भी लिखा ''कुछ नई चीज की शुरुआत''. 

यह भी पढ़ें: Polka Dots ड्रेस को कृति सेनन ने दिया ट्रेंडी ट्विस्ट, देखें Pics

शेयर की गई तस्वीर में कृति ऑफ शोल्डर टॉप में दिखाई दे रही हैं और फैन्स को उनके टैटू की एक झलक देखने को मिल रही है. इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अपने नाम के पहले अक्षर का टैटू यानी ''K'' बनवाया है. हालांकि, इस तस्वीर में उन्होंने अपने टॉप को काफी स्ट्रेटेजिकली रखा, जिस वजह से उनका यह टैटू देख ऐसा लग रहा है कि उन्होंने ''V'' बनवाया है. 

आपको बता दें, कृति सेनन अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स को अपडेट रखती हैं. वह इंस्टाग्राम पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी से जुड़ी अधिकतर चीजें शेयर करती हैं. कुछ वक्त पहले ही उन्होंने एक पोस्ट करते हुए अपने नए Pet को फैन्स से इंट्रोड्यूस कराया था. 

वहीं, डब्बू रतनानी के 2020 के कलेंडर शूट में भी कृति काफी खूबसूरत लग रही थीं. 

हमें तो कृति का टैटू बेहत पसंद आया लेकिन इस बारे में आपका क्या कहना है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: