बाल, चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं, वहीं ये आपकी पर्सनैलिटी भी डिफाइन करते हैं. ऐसे में आपका हेयर कट काफी हद तक आपके व्यक्तित्व को बनाता है. आप अपने बालों को लेटेस्ट ट्रेंड के अनुसार रखना चाहती हैं और खुद को फैशन अपग्रेड रखने की शौकीन हैं तो आपको जरूर मालूम होना चाहिए इस सीजन में कौन सा हेयर स्टाइल ट्रेंड कर रहा है. अगर आप एक लुक-चेंजिंग हेयरकट की तलाश में हैं तो आप टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक (kavita kaushik) का न्यू हेयर कट ट्राई कर सकती हैं.
टीवी की नामचीन अभिनेत्री कविता कौशिक (kavita kaushik) हर बार किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. हाल में कविता ने अपने बाल कटवाए हैं, उनका शॉर्ट हेयर लुक बेहद स्टाइलिश है. दरअसल, कविता ने अपने बाल कैंसर पेशेंट्स के लिए डोनेट किए हैं. कविता का न्यू हेयर कट न ही केवल स्टाइलिश है बल्कि ये सुपर कूल भी है. इस तरह का हेयर स्टाइल आपके ओवर ऑल मेकओवर में मदद कर सकता है. ये लुक आपको इंस्टेंट मेक ओवर देता है और आपके पूरी पर्सनैलिटी में बदलाव नजर आने लगता है. कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी ये स्टाइल ट्राई कर चुकी हैं.
इस तरह चुनें हेयर कट
वैसे तो बॉब कट लगभग हर तरह के फेस शेप पर अच्छा लगता है, लेकिन इसे कट करवाते समय आपको बालों की लंबाई अपने हेयर टेक्सचर के अनुसार ही सुनिश्चित करनी चाहिए. जैसे, अगर आपके बाल पतले हैं तो ऐसे में आप शार्ट बॉब लुक चुनें, क्योंकि इस तरह आपके बाल कुछ थिक नजर आएंगे. वहीं थिक हेयर पर लॉन्ग बॉब लुक जंचता है. इसी तरह अगर आपके बाल कर्ली हैं, तो आप बॉब कट करवाते समय पीछे से थोड़ा शार्ट और आगे से लॉन्ग कट करवाएं. आप बॉब हेयरकट करवाने से पहले जरूर हेयरस्टाइलिस्ट की सलाह भी लें.
हेयर फॉल की समस्या होगी दूर
हाल में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी शॉर्ट हेयर कट कराया. उनका ये स्टाइल भी खूब पसंद किया जा रहा है. दरअसल डिलीवरी के बाद अनुष्का के बाल झड़ने की वजह से उन्होंने ये हेयर कट कराया. अक्सर डिलीवरी के बाद महिलाओं को बाल झड़ने की समस्या होती है, आप भी इससे परेशान है तो अनुष्का की तरह शॉर्ट हेयर कट ट्राई कर सकती हैं, जो स्टाइलिश लुक देगा और हेयरफॉल की समस्या भी खत्म होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं