Karwa Chauth 2020: आज देशभर में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में पहला करवाचौथ हमेशा एक कपल के जीवन में सबसे खास दिनों में से एक होता है, और वे इसे पूरी लाइफ याद रखते हैं. करवाचौथ वह दिन है जब आम तौर पर पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. वहीं, इस साल लॉकडाउन के दौरान कई सेलिब्रिटीज ने शादी की और इस साल वे अपना पहला करवाचौथ मना रहे हैं, तो आइए एक नज़र डालते हैं कि वे कौन से सेलिब्रिटी हैं, जो हाल ही शादी के बंधन में बंधे हैं और इस साल अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट कर रहे हैं...
काजल अग्रवाल
साउथ फिल्म एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने 31 अक्टूबर को गौतम किचलू से शादी की और इस साल वह अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट कर रही हैं. काजल का विवाह समारोह ताजमहल पैलेस मुंबई में हुआ था. इस जोड़ी ने सबकी ध्यान अपनी ओर खींचा क्योंकि वे एक साथ बेहद क्यूट लग रहे थे.
नेहा कक्कड़
नेहू दा व्याह सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हुआ था. रोहनप्रीत सिंह के साथ विवाह बंधन में बंधने वाली भारत की सिंगिंग सेंसेशन और नेहा कक्कड़ उन हस्तियों में शामिल हैं, जो आज अपना पहला करवाचौथ मना रही हैं.
मिहीका बजाज
मिहिका बजाज और राणा दग्गुबाती इस साल 8 अगस्त को शादी के बंधन में बंधे. दोनों का विवाह मराठी और तेलुगू रीति-रिवाजों के साथ हैदराबाद के रामानायडू स्टूडियो में एक निजी समारोह में हुआ था. यह जोड़ी इस साल अपना पहला करवाचौथ भी मना रही है.
पूजा बनर्जी
पूजा बनर्जी इस साल अपने पति कुणाल वर्मा के साथ अपना पहला करवाचौथ मना रही हैं. युगल ने एक भव्य समारोह की योजना बनाई थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण उन्हें रजिस्टर्ड मैरिज करनी पड़ी थी.
नीती टेलर
नीती टेलर भी पहली बार आज करवाचौथ सेलिब्रेट कर रही हैं. नीती एक पॉप्युलर टीवी स्टार हैं और उन्होंने अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड परीक्षित बावा से शादी की है.
प्राची तेहलान
प्राची तेहलान एक एक्ट्रेस और भारतीय नेटबॉल और बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस साल 7 अगस्त को रोहित सरोहा के साथ शादी की है. ये कपल इस साल पहली बार करवाचौथ सेल्ब्रेट कर रहा है.
करवा चौथ से जुड़ी बाकी खबरें...
Karwa Chauth 2020: जानें, करवा चौथ का व्रत तोड़ने के बाद सबसे पहले क्या और कैसे खाना चाहिए ?
Karwa Chauth 2020: जानिए, करवा चौथ पर छलनी से क्यों देखा जाता है चांद और पति का चेहरा ?
Karwa Chauth 2020 Moon Time: जानें, आज रात आपके शहर में किस वक्त निकलेगा करवा चौथ का चांद
Karwa Chauth Vrat 2020: आज है करवा चौथ, जानें चंद्रोदय समय, पूजन सामग्री और बनाएं ये स्वीट रेसिपी
Karwa Chauth 2020 Puja Muhurat: जानें, क्या है करवा चौथ पूजा का मुहूर्त, कितने बजे उदय होगा चंद्रमा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं