Karva Chauth 2021 Mehndi Designs: देशभर में महिलाएं करवा चौथ (Karwa Chauth) की तैयारियां कर रही हैं. मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत रखने से पति की आयु लंबी होती है. करवाचौथ 2021 के मौके पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं. इसी सोलह श्रृंगार का एक जरूरी हिस्सा हाथ और पैरों पर मेहंदी रचाना भी है. लेकिन मार्केट में भीड़ इतनी है कि झटपट मेहंदी (Quick Mehndi Design) लगवाना मुश्किल है. इसलिए हम आपको यहां ऐसे खूबूसरत मेहंदी डिज़ाइन (Karwa Chauth Mehndi) के बारे में बता रहे हैं, जो आसानी से घर पर ही बन जाएंगे. इसी के साथ मेहंदी रचाने के टिप्स भी यहां दिए जा रहे हैं.
मेहंदी रचाने के आसान टिप्स : (Mehndi Darkening Tips)1. मेहंदी लगाने से पहले हाथों को अच्छे से धोएं और फिर इन पर सिट्रोनेला ऑयल (मेहंदी का तेल) लगा लें.
2. मेहंदी लगाने के बाद जब मेहंदी हल्की सूख जाए तो तवे पर कुछ लौंग डालकर, उसके धुएं से मेहंदी सुखाएं. इससे मेहंदी ज्यादा रचती है.
3. मेहंदी को हाथों से खुद ही झड़ने दें, जब तक वह अच्छे ना सूख जाए इसे हटाएं नहीं.
4. मेहंदी जब हाथों से निकल जाए तो चूने में हल्का पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और हाथों पर रगड़ लें.
5. चूना लगाने के बाद हाथों की सरसों की तेल से मालिश करें और अपने हाथों को गर्म जगह पर ही रखें.
6. मेहंदी अच्छी रचाने के लिए हाथों को 6 से 8 घंटे तक पानी से दूर रखें.
करवाचौथ 2021 के लिए खास मेहंदी डिजाइंस (Karwa Chauth Mehndi Designs)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं