विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2020

नीले रंग के झीने टॉप और सूट में नजर आईं काजोल, देखें Photos

काजोल ने एक ईवेंट में फिगर हगिंग पैंटसूट कॉम्‍बो पहना और इंस्‍टाग्राम पर फैन्‍स के साथ अपना ये लुक शेयर किया.

नीले रंग के झीने टॉप और सूट में नजर आईं काजोल, देखें Photos
अपनी फिल्‍म 'देवी' के प्रमोशन के दौरान काजोल पावर सूट में नजर आईं
नई दिल्ली:

काजोल (Kajol) इन दिनों अपनी शॉर्ट फिल्‍म 'देवी' (Devi) के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्‍म के एक प्रमोशनल ईवेंट के दौरान वो पावर सूट में नजर आईं. उन्‍होंने फिगर हगिंग पैंटसूट कॉम्‍बो पहना और इंस्‍टाग्राम पर फैन्‍स के साथ अपना ये लुक शेयर किया. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्‍होंने लिखा, "कभी-कभी सिर्फ मुस्‍कुराना ही काफी नहीं होता है." 

यह भी पढ़ें: बैकलेस ब्‍लाउज और बनारसी साड़ी में छा गईं काजोल, देखें Photos

 

काजोल ने बीडेड राउंड नेकलाइन ट्रांसपेरेंट टॉप पहना. इसके साथ उन्‍होंने हाई-वेस्‍ट स्‍ट्रेट कट पैंट और पेपलम वेस्‍ट वाला फिटेट ब्‍लेजर टीम-अप किया. इस आउटफिट को डिजाइनर सैद कोबेसी ने डिजाइन किया था.

इस आउटफिट के साथ काजोल ने गोल्‍डन स्‍ट्रेपी हील्‍स पहनीं. अपने इस लुक के साथ उन्‍होंने सटल मेक-अप कैरी किया.

मेक-अप के लिए काजोल ने शिमरी आइशैडो और न्‍यूड ग्‍लॉसी लिप्‍स्टिक ऑप्‍ट की. इसी के साथ उन्‍होंने बालों को साइड से पार्टिशन करते हुए स्‍लीक स्‍टाइल में रखा.

आपको बता दें कि काजोल की फिल्‍म 'देवी' 2 मार्च को रिलीज हो गई. इससे पहले उन्‍हें फिल्‍म 'तानाजी' में देखा गया था. इस फिल्‍म में उन्‍होंने पर्द पर भी अजय देवगन की पत्‍नी का किरदार निभाया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kajol, काजोल