साड़ी के साथ पहनें कैसी जूलरी? जानें इस टिप्स से

ऑफिस में फैशनेबल हथकरघा साड़ी पहनें. ये गाढ़े रंग, दोहरे-टोन, बुनी हुई, मोतियां गुथी हुई, टसल-वर्क, हाथ की कढ़ाई वाली या अलग-अलग प्रकार की कारीगरी वाली साड़ियां हो सकती हैं.

साड़ी के साथ पहनें कैसी जूलरी? जानें इस टिप्स से

खूबसूरती के लिए साड़ी पर सही आभूषणों का चयन जरूरी

खास बातें

  • हैंडलूम साड़ी है लेटेस्ट ट्रेंड
  • साड़ी के साथ पहनें चोकर
  • टेम्पल जूलरी लगेंगी सुंदर
नई दिल्ली:

आजकल हैंडलूम साड़ियों का बहुत क्रेज है. इस वेडिंग सीजन भी ज्यादातर फैशनीस्ता ऐसी ही साड़ियों में नजर आने वाली हैं. अगर आप भी हैंडलूम साड़ी पहनने का प्लान कर रही हों तो उसपर उसके मुताबिक गहने भी पहनें, तभी आपकी खूबसूरती निखर कर आएगी. एक्सपर्ट का कहना है कि सिल्क की साड़ी के साथ साधारण चोकर पहनें या सादी साड़ी के साथ बड़े और भारी पेंडेंट का इस्तेमाल कर सकती हैं. आम्रपाली के ट्राइब में निदेशक, तरंग अरोड़ा और बिड़ला सेलुलोज में डिजाइन प्रमुख नेल्सन जेफरी ने कुछ सुझाव दिए हैं, जो आपके बहुत काम आने वाले हैं. 

ये है दीपिका पादुकोण की फिट बॉडी का राज, Video में दिखाया...​

1. ऑफिस में फैशनेबल हथकरघा साड़ी पहनें. ये गाढ़े रंग, दोहरे-टोन, बुनी हुई, मोतियां गुथी हुई, टसल-वर्क, हाथ की कढ़ाई वाली या अलग-अलग प्रकार की कारीगरी वाली साड़ियां हो सकती हैं.

2. इसके साथ बड़े-बड़े ईयररिंग और चंकी नेकलेस पहनें, इससे आपका लुक और भी अच्छा लगेगा. 

3. सिल्क ही नहीं आप शिफॉन की साड़ियां भी ट्राय कर सकती हैं. 

4. रेशम की साड़ी भी खरीदें. सिल्क की साड़ियां खासतौर से त्योहारों और शादी के लिए लोगों की पसंदीदा होती हैं.

चांदनी से मिस्टर इंडिया तक, Sridevi की इन साड़ियों ने फैन्स को बनाया दीवाना​

5. किसी अवसर पर सिल्क की साड़ी में आप साधारण मांग टीका या एक चोकर के साथ खूबसूरत दिख सकती हैं.

6. लिनेन साड़ियां भी खूबसूरती में चार-चांद लगाती हैं. ये रेशम और सूती छह गजी साड़ियों के विकल्प के रूप में उभर रही हैं. ब्लाउज के साथ इसमें कई सारे प्रयोग कर सकते हैं.

7. अधिक खूबसूरती के लिए, भगवान शिव से प्रेरित गहने पहनें, जिससे आप अलग दिख सकती हैं. (इनपुट - आईएएनएस)

देखें वीडियो - साड़ी बांधने का झंझट खत्म​


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com