विज्ञापन
This Article is From May 30, 2018

इस एक चीज़ में माहिर हैं बर्थडे गर्ल जेनिफर विंगेट, ये 15 तस्वीरें हैं सबूत

बेहद की माया के अवतार में जेनिफर ने वेस्टर्न वेयर में अपना जादू बिखेरा था और अब बेपनाह की जोया इंडियन वेयर जैसे अनारकली और एथनिक ड्रेस में सबको अपने अपना फैन बना रही हैं. 

इस एक चीज़ में माहिर हैं बर्थडे गर्ल जेनिफर विंगेट, ये 15 तस्वीरें हैं सबूत
इस एक चीज़ में माहिर हैं बर्थडे गर्ल जेनिफर विंगेट
नई दिल्ली: इंडियन टेलीविज़न की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट आज 33 साल की हो गई हैं. एक्टिंग के साथ-साथ जेनिफर का स्टाइल भी लाजवाब है. बात इंडियन वेयर की हो या फिर वेस्टर्न वेयर की जेनिफर हर आउटफिट में कमाल लगती हैं. ये बात बेहद और बेपनाह टेलीविज़न सीरियल में साबित हो चुकी है. बेहद की माया के अवतार में जेनिफर ने वेस्टर्न वेयर में अपना जादू बिखेरा था और अब बेपनाह की जोया इंडियन वेयर जैसे अनारकली और एथनिक ड्रेस में सबको अपने अपना फैन बना रही हैं. 

मम्मी के इस 1 नुस्खे ने बना दिए 'Bepannaah' की एक्ट्रेस के बालों को इतना खूबसूरत, बताया ग्लोइंग चेहरे का राज भी

लेकिन जेनिफर विंगेट के स्टाइल का एक सीक्रेट है जिसकी वजह से वो हर बार इतनी खूबसूरत लगती हैं और वो है उनका सफेद रंग को लेकर प्यार. जी हां, जेनिफर के इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक उनका फेवरेट रंग सफेद है. एथनिक ड्रेस से लेकर लहंगे तक, उन्होंने सभी कुछ सफेद रंग का पहना है. कैजुअल से लेकर पार्टीवेयर, जेनिफर का हर आउटफिट व्हाइट कलर का है. इसके साथ ही उन्हें मिनिमल मेकअप पसंद है, जिससे वो और खूबसूरत लगती हैं. 

यहां देखें जेनिफर विंगेट के व्हाइट लुक्स   
 

 

 

 


 

 


 



 

 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com