विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2020

जेसीबी पुरस्कार के लिए चुनी गईं 5 में से 3 महिला लेखकों की किताबें

साहित्य के क्षेत्र में जेसीबी पुरस्कार 2020 (JCB Award 2020) के लिए चुनी गई (शॉर्ट लिस्ट) पांच में तीन किताबें महिला लेखकों की हैं.

जेसीबी पुरस्कार के लिए चुनी गईं 5 में से 3 महिला लेखकों की किताबें
जेसीबी पुरस्कार के लिए चुनी गईं 5 में से 3 महिला लेखकों की किताबें
नई दिल्ली:

साहित्य के क्षेत्र में जेसीबी पुरस्कार 2020 (JCB Award 2020) के लिए चुनी गई (शॉर्ट लिस्ट) पांच में तीन किताबें महिला लेखकों की हैं. इसमें दीपा अनपरा की ‘डिजिन पेट्रोल ऑन पर्पल लाइन (Djinn Patrol on the Purple Line: A Novel), धारिणी भास्कर की ‘दीज़ अवर बॉडी पॉजेस्ड बाय लाइट' और एनी जैदी की ‘प्रोल्यूड टू ए रायट' शामिल हैं. इन सभी की यह पहली किताब है. यह पुरस्कार का तीसरा संस्करण है. जीतने वाले को 25 लाख रुपये भी बतौर इनाम दिए जाएंगे. इस वर्ष की जूरी की अध्यक्ष लेखिका एवं प्रोफेसर तेजस्विनी निरंजना (Tejaswini Niranjana) है. अन्य सदस्यों में लेखक अरुणी कश्यप, नाटककार एवं निर्देशक रामू रामनाथन और दीपिका सोराबजी शामिल हैं, जो टाटा ट्रस्ट में कला एवं संस्कृति विभाग की प्रमुख हैं. पुरस्कार के लिए चुनी गई सभी पांच किताबों के लेखकों को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे. रचना अगर अनुदित है तो अनुवादक को अलग से 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। साहित्य के लिए जेसीबी पुरस्कार की घोषणा सात नवम्बर को की जाएगी. अनुवादित रचना होने पर अनुवादक को भी अलग से 10 लाख रुपये दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- चेतन भगत ने नई बुक के नाम का किया खुलासा, Video में बोले- कवर कल रिलीज करूंगा...

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com