विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 09, 2023

क्या आपको पता है गरम पानी में घी मिलाकर पीने से वजन घटता है!

Weight loss tips : गरम पानी में घी मिलाकर पीना कैसे फैट बर्न (Fat burn) का काम करता है उसके बारे में हम लेख में बताने वाले हैं ताकि आप भी रामबाण रेमेडी को अपना सकें. 

Read Time: 3 mins
क्या आपको पता है गरम पानी में घी मिलाकर पीने से वजन घटता है!
आपको बता दें कि गरम पानी में घी मिलाकर पीने से आपका Metabolism बूस्ट होता है.

Weight loss tips : वैसे तो वजन घटाने (weight reduce tips) की जब बात आती है तो फैटी फूड (fatty food) से दूरी बनाने के लिए कहा जाता है लेकिन आज हम यहां पर आपको घी से चर्बी गलाने की बात करने जा रहे हैं जो आपको जरूर अजीब लग रहा होगा. क्योंकि घी को हमेशा वजन बढ़ाने का कारक माना जाता है. ऐसे में गरम पानी में घी मिलाकर पीना कैसे फैट बर्न का काम करता है उसके बारे में हम लेख में बताने वाले हैं ताकि आप भी रामबाण रेमेडी को अपना सकें. 

गर्मी में चेहरे की चमक रखना है बरकरार तो इस D-Tan Face pack को लगाना कर दीजिए शुरू

गरम पानी में घी मिलाकर पीने के फायदे

  • आपको बता दें कि गरम पानी में घी मिलाकर पीने से आपका मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है. इससे फैट आसानी से कम होता है. यह बैली फैट (belly fat) को कम करने में मदद करता है. 

  • अगर आप पानी में घी मिलाकर पीती हैं तो इससे आपकी त्वचा पर चमक (skin care tips) आती है और टाइटनेस भी. यह स्किन को निखारने का काम करता है. इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है. 

  • गरम पानी में घी मिलाकर पीने से क्योंकि इसमें विटामिन ई (vitamin e) होता है जो आंखों को हेल्दी रखने में कारगर साबित होता है. इससे आंख की रोशनी तेज होती है. 

  • वहीं, घी और गरम पानी पीने से इम्यूनिटी (immunity) भी मजबूत होती है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो संक्रमण से बचाव करता है. इस लिहाज से घी अच्छा साबित होता है. 

घी के पोषक तत्व

0.5  ग्राम पानी, कैलोरी 900 कैलोरी, ऊर्जा 3766 किलोजूल, वसा 100 ग्राम, विटामिन ए 4000 आईयू, फैटी एसिड, कुल सैचुरेटेड 60.000 ग्राम, फैटी एसिड, कुल पोली अनसैचुरेटेड 4.000 ग्राम, कोलेस्ट्रॉल  300 एमजी.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

शिल्पा शेट्टी और रकुल प्रीत सिंह ने अपने अवॉर्ड्स के साथ दिया पोज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
दूध की मलाई आपके फेस से मुंहासे और पिंपल्स को कर सकते हैं कम, ऐसे करिए अप्लाई
क्या आपको पता है गरम पानी में घी मिलाकर पीने से वजन घटता है!
बेजान त्वचा को निखार देती है दही, इस तरह बनाएं ये 7 फेस पैक्स और बढ़ाएं चेहरे की खूबसूरती 
Next Article
बेजान त्वचा को निखार देती है दही, इस तरह बनाएं ये 7 फेस पैक्स और बढ़ाएं चेहरे की खूबसूरती 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;