International Women's Day 2020: महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ((nternational Women's Day) के मौके पर हर साल अलग-अलग थीम रखी जाती है. इस साल महिला दिवस की थीम ''I am Generation Equality: Realizing Women's Rights'' है. इसका मतलब महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और जेंडर इक्वेलिटी पर बात करना है. महिलाओं द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए महिला दिवस मनाया जाता है. महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार प्रकट करते हुए इंटरनेशनल वुमन्स डे महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उत्सव के तौर पर मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें: International Women's Day 2020: जानिए 8 मार्च को ही क्यों मनाया जाता है महिला दिवस?
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत कैसे हुई?
युनाइटेड नेशन्स ने 8 मार्च 1975 को महिला दिवस मनाने की शुरुआत की थी लेकिन उससे पहले 1909 में ही इसे मनाने की कवायद की जा चुकी थी. दरअसल, 1909 में अमेरिका में पहली बार 28 फरवरी को महिला दिवस मनाया गया था. सोशलिस्ट पार्टी ऑफ अमेरिका ने न्यूयॉर्क में 1908 में गारमेंट वर्कर्स की हड़ताल को सम्मान देने के लिए इस दिन का चयन किया था. वहीं रूसी महिलाओं ने पहली बार 28 फरवरी को महिला दिवस मनाते हुए पहले विश्व युद्ध का विरोध दर्ज किया था. यूरोप में महिलाओं ने 8 मार्च को पीस ऐक्टिविस्ट्स को सपोर्ट करने के लिए रैलियां की थीं.
कहां मनाया जाता है महिला दिवस?
भारत के साथ-साथ विदेशों में भी International Women's Day को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. सबसे पहला महिला दिवस न्यूयॉर्क शहर में 1909 में एक समाजवादी राजनीतिक कार्यक्रम के तौर पर मनाया गया था. आगे चलकर 1917 में सोवियत संघ ने 8 मार्च को राष्ट्रीय छुट्टी की घोषणा की थी. महिलाओं के प्रति बढ़ती जागरुकता और महिलाओं द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में प्राप्त की गई उपलब्धियों को देखते हुए महिला दिवस भी मदर्स डे, वैलेंटाइन डे और फादर्स डे की तरह ही मनाया जाने लगा. अब पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को पूरे जोश के साथ मनाया जाता है.
कैसे मनाया जाता है वुमन्स डे?
इंटरनेशनल वुमन्स डे के दिन घर हो या ऑफिस, सभी महिलाओं को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाता है. उन्हें गुलाब, गिफ्ट्स और चॉकलेट दी जाती हैं या फिर उन्हें पार्टी दी जाती है. कुछ ऑफिसों में वुमन्स डे दिन महिलाओं को छुट्टी दी जाती है या फिर हाफ डे दिया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं