International Men's Day: पिता, पति, भाई, बॉयफ्रेंड या दोस्त, सभी को दें पुरुष दिवस की खास बधाई इन संदेशों को भेजकर 

International Men's Day 2022: आज अपने जीवन के हर उस पुरुष को दीजिए बधाई जो आपके जीवन को खुशी, उल्लास, सम्मान और प्रेम से भर देते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
International Men's Day Wishes: इस तरह सभी को दें अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की बधाई. 

International Men's Day 2022: हर साल 19 नवंबर के दिन अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता है. यह दिन हर उस पुरुष को शुक्रिया कहने का दिन है जिसकी मौजूदगी आपकी जिंदगी को खास और सरल बनाती है. इस दिन अलग-अलग क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुरुषों की सराहना भी की जाती है. 1999 से इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई थी और तब से अबतक सकारात्मक रूप से इस दिन को पुरुषों की सेहत और सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए भी महत्वपूर्ण मानते हुए मनाया जा रहा है. यहां कुछ ऐसे शुभकामना संदेश (Messages) हैं जिन्हें आप अपने जीवन में महत्व रखने वाले पुरुषों को भेजकर इस दिन की बधाई दे सकती हैं. 

आज है International Men's Day, अपने पिता, भाई या पार्टनर को ये गिफ्ट्स देकर बना सकती हैं उनका दिन खास

अंतराष्ट्रीय पुरुष दिवस के बधाई संदेश | International Men's Day Wishes 

तुम्हें भी रोने का और अपने दुखों को बयां करने का हक है,
इस पुरुष दिवस पर तोड़ दो ये दायरे और खुद से खुल कर जीने का वादा करो. 
पुरुष दिवस की शुभकामनाएं! 

Advertisement

दर्द सहता है, फिर भी कुछ नहीं कहता है
पुरुष है बिना थके मेहनत करता है.
पुरुष दिवस की शुभकामनाएं! 


हर दम खुशियां हो साथ
कभी दामन न हो खाली,
हम सब की तरफ से
पुरुष दिवस की शुभकामनाएं! 


आज पुरुषों के लिए बेहद खास दिन है
और मैं उन्हें धन्यवाद करना चाहती हूं,
जिन्हें मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूं
पुरुष दिवस की शुभकामनाएं! 

Advertisement


गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको 'मेन्स डे'
हमने आपको यह पैगाम भेजा है.
पुरुष दिवस की शुभकामनाएं! 

Advertisement


परिवार के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए,
अपना सब कुछ कुर्बान कर देने के लिए,
और सबके लिए हमेशा खड़े रहने के लिए धन्यवाद
पुरुष दिवस की शुभकामनाएं! 

Advertisement


मर्द को दर्द नहीं होता ये तो खूब सुना होगा, 
पर ताउम्र अपना दर्द छिपाने वाला भी तो पुरुष ही है.
पुरुष दिवस की शुभकामनाएं! 


आज है टॉयलेट डे, जानिए क्यों मनाते हैं यह दिन, दुनिया के 10 अजीबोगरीब म्यूजियम में से एक है दिल्ली में 

Featured Video Of The Day
Samarth: 'समर्थ दिव्यांगों को सशक्त बनाएगा': Union Minister Dr Mansukh Mandaviya