Happy Independence Day 2020: देशभर में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को लेकर लोगों के बीच उत्साह नजर आ रहा है. इस साल 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. हालांकि, हर साल की तरह इस साल का स्वतंत्रता दिवस काफी अलग रहेगा. दरअसल, कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की वजह से इस साल देशभर में अधितकर ऑफिस और स्कूल बंद हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग अपने घरों पर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते हुए नजर आएंगे. साथ ही इस साल लाल किले पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाएगा. ऐसे में आप भी अपने दोस्तों और परिजनों को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day Messages) के ये मैसेज भेजें और उन्हें शुभकामनाएं दें.
ना सरकार मेरी है ! न रौब मेरा है ! ना बड़ा सा नाम मेरा है !
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है , मैं "हिन्दुस्तान" का हूं…और "हिन्दुस्तान" मेरा है…
जय हिन्द
15 अगस्त की शुभकामनाएं
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं !
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!!
मोक्ष पाकर स्वर्ग में रखा क्या है,
जीवन सुख तो मातृभूमि की धरा पर है,
तिरंगा कफ़न बन जाए इस जनम में,
तो इससे बड़ा धर्म क्या है !
Happy Independence Day
वतन है मेरा सबसे महान,
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम,
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान !!!
Happy Independence Day
सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है,
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!!
15 अगस्त की शुभकामनाएं
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आज़ादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ...
कि बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा
Happy Independence Day
चलो फिर से वो नज़ारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें !!!
15 अगस्त की शुभकामनाएं
कांटों में भी फूल खिलाएं,
इस धरती को स्वर्ग बनाएं,
आओ, सब को गले लगाएं,
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं !!!
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक तुझमें जान है
Happy Independence Day
दोस्ताना इतना बरकरार रखो कि,
मज़हब बीच में न आए कभी,
तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो,
वो तुम्हें मस्जिद छोड़ आए कभी !
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं !!!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं