Diabetes : चेहरे पर ये अगर ये लक्षण दिख रहे हैं तो हो जाइए सावधान, ये संकेत हैं ब्लड शुगर बढ़ने के

Diabetes skin cracking : खान-पान का विशेष ध्यान रखना और बढ़े हुए शुगर लेवल को कंट्रोल करना बेहद जरूरी है. इसके साथ उन लक्षणों को पहचानना भी बहुत ज़रूरी है जो ये संकेत देते हैं कि ब्लड शुगर लेवल बढ़ रहा है. तो चलिए आपको बताते हैं क्या होते है बढ़े हुए शुगर लेवल के लक्षण.

Diabetes : चेहरे पर ये अगर ये लक्षण दिख रहे हैं तो हो जाइए सावधान, ये संकेत हैं ब्लड शुगर बढ़ने के

Diabetes : चलिए आपको बताते हैं क्या होते है बढ़े हुए शुगर लेवल के सामान्य लक्षण.

Diabetes itching skin treatment : आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में गलत खान-पान और जंक फूड के चलते बड़ी संख्या में लोग डायबिटीज जैसी बीमारी के शिकार हो रहें हैं. बड़े-बुज़ुर्ग ही नहीं बल्कि छोटी उम्र के लोग भी तेजी से डायबिटीज की चपेट में आ रहें हैं. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक पिछले कुछ सालों में भारत में डायबिटीज के मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोत्तरी हुई है. इसलिए खान-पान का विशेष ध्यान रखना और बढ़े हुए शुगर लेवल को कंट्रोल करना बेहद जरूरी है. इसके साथ उन लक्षणों को पहचानना भी बहुत ज़रूरी है जो ये संकेत देते हैं कि ब्लड शुगर लेवल बढ़ रहा है. तो चलिए आपको बताते हैं क्या होते है बढ़े हुए शुगर लेवल के सामान्य लक्षण.

स्किन पर भी पड़ता है शुगर लेवल का असर | Sugar level also affects the skin

डायबिटीज के लक्षण सामान्य होते हैं इसलिए इन्हें पहचानना आवश्यक है. कई बार ये बीमारी शरीर में प्रवेश कर चुकी होती है लेकिन हमें पता नहीं चलता है और हम लापरवाही बरतते हैं, और देरी से इस बीमारी का पता चल पाता है. डायबिटीज का शिकार होने के बाद इसका असर हमारी स्किन पर भी पड़ता है, जब स्किन प्रभावित होने लगती है तो इसका मतलब है कि, खून में शुगर लेवल अत्यधिक बढ़ गया है.

 ये हो सकते हैं डायबिटीज के संकेत  | These can be signs of diabetes

 स्किन में ड्राइनेस

 अगर किसी भी व्यक्ति की बॉडी में ब्लड शुगर लेवल बढ़ता है तो बार बार पेशाब जाने की समस्या बढ़ जाती है. ऐसे में पानी कम पीना और बार बार टॉयलेट जाने से बॉडी में डिहाइड्रेशन होने लग जाती है.  इसी के चलते स्किन में ड्राइनेस आना शुरू हो जाती है. कई बार त्वचा में पीलापन भी इस तरफ इशारा करता है कि ब्लड शुगर लेवल बढ़ गया है. 

घाव देरी से भरना 

 त्वचा पर हुए घाव भी बढ़े हुए शुगर लेवल के चलते देरी से भरते हैं. दरअसल मधुमेह में मरीज़ों की नसों को नुकसान पहुंचता है और ब्लड सर्कुलेशन में भी समस्या हो सकती है. नर्व डैमेज होने से स्किन पर हुए घाव को ठीक होने में काफी वक्त लगता है. 

स्किन पर लाल, पीले और ब्राउन धब्बे होना 

  हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक स्किन में डाइबिटीज के शुरुआतों लक्षणों में खुजली के साथ दर्द की समस्या भी देखने को मिलती है, और चेहरे पर पिंपल्स जैसी दिक्कतें भी सामने आने लग जाती हैं. इसके अलावा त्वचा पर लाल, पीले और ब्राउन धब्बे बन जाते हैं. ये सभी प्री-डायबिटीज के लक्षण हैं. अगर ऐसे लक्षण नज़र आते हैं तो तुरंत डाक्टर्स की सलाह लें और ब्लड शुगर चेक करवाएं.

डार्क ब्लैक स्पॉट्स होना 

 कई बार मरीज की बॉडी में डार्क ब्लैक स्पॉट्स नजर आने लगते हैं. ये काले धब्बे मरीज़ के गले या अंडरआर्म में काले पैच की तरह दिखते हैं. स्किन पर ये ब्लैक स्पॉट्स प्री डायबिटिक का संकेत है.  मेडिकल टर्म में इसे एकैंथोसिस निग्रीकैन्स कहते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com