विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2020

हैदराबाद की लॉ स्टूडेंट ने चावल के दानों पर लिख डाली पूरी भगवद् गीता

हैदराबाद (Hyderabad) की एक लॉ स्टूडेंट (law student) ने 4,042 चावल के दानों पर पूरी भगवद् गीता (Bhagavad Gita) लिख डाली है. बता दें, कि इस महिला का कहना है कि वह देश की पहली महिला माइक्रो-आर्टिस्ट (micro artist) है.

हैदराबाद की लॉ स्टूडेंट ने चावल के दानों पर लिख डाली पूरी भगवद् गीता
हैदराबाद की लॉ स्टूडेंट ने चावल के दानों पर लिख डाली पूरी भगवद् गीता
हैदराबाद:

हैदराबाद (Hyderabad) की एक लॉ स्टूडेंट (law student) ने 4,042 चावल के दानों पर पूरी भगवद् गीता (Bhagavad Gita) लिख डाली है. बता दें, कि इस महिला का कहना है कि वह देश की पहली महिला माइक्रो-आर्टिस्ट (micro artist) है. इस महिला ने अपना हालिया माइक्रो आर्ट प्रोजेक्ट तैयार किया है, जिसमें उसने 4,042 चावल के दानों पर पूरी भगवद् गीता लिखा डाली है. माइक्रो आर्टिस्ट रामागिरी स्वरिका (Ramagiri Swarika) का कहना है, कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में मुझे पूरे 150 घंटे का समय लगा है. मैंने अबतक 2 हजार से ज्यादा माइक्रो आर्टवर्क बनाएं हैं. मैं मिल्क आर्ट, पेपर कार्विंग, तिल के बीज पर ड्राइंग आदि भी करती हूं.

तेलंगाना बारिश: मृतकों की संख्या 70 तक पहुंची, बारिश के पूर्वानुमान के साथ सरकार अलर्ट

बता दें कि इससे पहले रामागिरी स्वारिका ने बालों पर संविधान की प्रस्तावना (Preamble of the Constitution) लिखी थी, जिसके लिए उन्हें तेलंगाना के गवर्नर (Governor of Telangana) द्वारा सम्मानित भी किया गया था. स्वरिका ने कहा, "राष्ट्रीय स्तर पर अपने काम के लिए पहचाने जाने के बाद, मैं अपनी कलाकृतियों को अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्मों पर ले जाने के लिए तैयार हूं."

रामागिरी ने बताया, “मुझे हमेशा से कला और संगीत में रुचि रही है और मुझे बचपन से ही कई पुरस्कार मिले हैं. मैंने पिछले चार साल से चावल के दाने पर भगवान गणेश के चित्र के साथ माइक्रो आर्ट करना शुरू किया, फिर एक ही चावल के दाने पर अंग्रेजी वर्णमाला भी लिखी. ” 2019 में  रामागिरी को दिल्ली सांस्कृतिक अकादमी से राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया और उन्हें भारत की पहली माइक्रो आर्टिस्ट (India's first micro-artist) के रूप में मान्यता दी गई.

Hyderabad Rains: अभी बारिश से राहत नहीं, अगले दो-तीनों में बढ़ सकती हैं और मुश्किलें

स्वारिका ने कहा, “मुझे 2017 में अंतर्राष्ट्रीय ऑर्डर बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (International Order Book of records) से सम्मानित किया गया और 2019 में  मुझे उत्तरी दिल्ली सांस्कृतिक अकादमी (Delhi Cultural Academy) से राष्ट्रीय पुरस्कार (national award) मिला. अब तक मैंने 2000 से ज्यादा माइक्रो आर्ट्स पर काम किया है. ” स्वारिका ने कहा, लॉ की छात्रा होने के नाते वह एक न्यायाधीश बनना चाहती हैं और बहुत सी महिलाओं के लिए प्रेरणा बनना चाहती हैं.

स्वारिका की माँ श्री लता ने कहा, “मेरी बेटी के अंदर बचपन से ही कला और संगीत के लिए एक जुनून है. मैं उसे यह सब मान्यता प्राप्त करते हुए देखकर बहुत खुश हूँ.”

हैदराबाद में भारी बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com