विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2019

ऋतिक रोशन ने दिखाया अपना 'दिल', फैन बोले - बहुत बड़ा है भाई...मिले 10 लाख ये ज्यादा Hearts

Hrithik Roshan के दिल की इस तस्वीर को देख फैन्स ने कई कमेंट्स किए. किसी ने लिखा 'बहुत बड़ा है भाई' तो किसी ने कमेंट किया 'हेल्दी हार्ट'. इतना ही नहीं सबसे ज्यादा कमेंट्स में फैन्स ने भी हार्ट इमोजी ही दिया.

ऋतिक रोशन ने दिखाया अपना 'दिल', फैन बोले - बहुत बड़ा है भाई...मिले 10 लाख ये ज्यादा Hearts
Hrithik Roshan ने दिखाया अपना दिल...
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक दिल की तस्वीर शेयर की, जिसे उन्होंने अपने हार्ट की तस्वीर बताई. पोस्ट में उन्होंने लिखा 'ये है मेरे दिल की तस्वीर'. इस तस्वीर को अभी तक 10 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

ऋतिक रोशन ने अपने दिल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ''मेरे दिल का शेप- वास्तव में! हम सब कितने कमजोर हैं. काश, हमें हर समय दूसरों से प्यार पाने की कोशिश में आधे से ज्यादा जिंदगी को अनजाने में खर्च करने की ज़रूरत नहीं होती. इतनी आसानी से हम ये भूल जाते हैं कि हम सब एक जैसे हैं. मेड ऑफ लव.''

ऋतिक रोशन के दिल की इस तस्वीर को देख फैन्स ने कई कमेंट्स किए. किसी ने लिखा 'बहुत बड़ा है भाई' तो किसी ने कमेंट किया 'हेल्दी हार्ट'. इतना ही नहीं सबसे ज्यादा कमेंट्स में फैन्स ने भी हार्ट इमोजी ही दिया.

हेल्दी हार्ट के लिए आप अपनाएं ये टिप्स:-

1. स्‍मोकिंग ना करें.
2. रोज़ाना एक्सरसाइज़ करें.
3. नमक और तेल की मात्रा सीमित करें.
4. डार्क चॉकलेट का सेवन करें.
5. ओवरइटिंग से बचें.
6. ब्रेकफास्ट जरूर करें.
7. हर दिन एक फल जरूर खाएं.
8. लो फैट प्रोटीन खाएं जैसे अंडे, सोयाबीन, सैलमॉन मछली, लो फैट मिल्क.
9. छोटे कौर में खाना खाएं और आराम से खाएं.
10. स्ट्रेस ना लें और पूरी नींद लें.

दिल से जुड़ी और खबरें...

प्रीमेच्योर बच्चों का दिल होता है कमज़ोर, मां ऐसे कर सकती है उन्हें तंदरुस्त

Free में होता है दिल की सभी बीमारियों का इलाज, ये है भारत का इकलौता अस्पताल

कम नींद दिल के लिए खतरा, CVD और कोरोनरी धमनी बीमारी की बन सकती है वजह

इस बीमारी के लिए बहुत फायदेमंद है चुकंदर का जूस, पिएं रोजाना   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com