विज्ञापन

सफेद जूतों को बिना पानी के ऐसे करें साफ, एक वॉश में गंदगी हो जाएगी साफ और चमक आ जाएगी वापस

हम आपको यहां पर कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने सफेद जूते को आसानी से पानी का इस्तेमाल किए बिना चमका सकते हैं....

सफेद जूतों को बिना पानी के ऐसे करें साफ, एक वॉश में गंदगी हो जाएगी साफ और चमक आ जाएगी वापस
Washing machine shoe cleaning tips : जूते ज्यादा देर मशीन में न छोड़ें. 

White shoes cleaning tips : वैसे तो ज्यादा मेहनत करने से बचने के लिए व्हाइट शूज को वॉशिंग मशीन में डालकर साफ कर लेते हैं. लेकिन क्या आपको पता है इससे जूते की क्वालिटी खराब हो जाती है. ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने सफेद जूते को आसानी से पानी का इस्तेमाल किए बिना चमका सकते हैं. तो आइए बिना देर किए जानते हैं...

मॉर्निंग वॉक करते समय इन 4 बातों का रखें खास ख्याल, तभी मिलेंगे इसके फायदे

सफेद जूते कैसे करें साफ

बेकिंग सोडा से आप जिद्दी दाग को क्लीन कर सकते हैं. बस आप 1 चम्मच नींबू का रस 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिक्स करके जूतों पर 10 मिनट लगाकर छोड़ दीजिए. फिर ब्रश की मदद से साफ कर लीजिए. इससे आपके व्हाइट शूज से सारी गंदगी निकल आएगी.

इसके अलावा गुनगुने पानी में 2 चम्मच लिक्विड डिटर्जेंट मिलाकर घोल बना लीजिए औऱ जूतों पर अप्लाई कर लीजिए. इसके बाद ब्रश की मदद से साफ करके धूप में अच्छे से सुखा लीजिए. इससे आपके जूते एकदम चमक जाएंगे. 

वहीं, 1 चम्मच बेकिंग सोडा में आधा चम्मच विनेगर मिक्स करके जूतों पर अप्लाई करें और 15 मिनट तक छोड़ दें. फिर गीले कपड़े से क्लीन कर लीजिए. यह आपके जूतों को क्लीन करने में मदद करेगा.

वॉशिंग मशीन में जूतों को कैसे धोएं | How to wash shoes in a washing machine

अगर आप वॉशिंग मशीन में जूतों को धोते हैं तो फिर कुछ बातों को ध्यान रखिए, ताकि उनकी क्वालिटी न खराब हो और धुल भी जाएं...

लेस और इनसोल हटा दीजिए

यदि संभव हो तो जूतों के लेस और इनसोल को हटा दें. इससे ये हिस्से धोने के दौरान ढीले होने या उलझने से बचेंगे. जूतों में जमी गंदगी को ब्रश से हटाने की कोशिश करें. केवल वही गंदगी छोड़ें जिसे आप जूतों से पूरी तरह से नहीं हटा सकते, ताकि धुलाई को जितना संभव हो सके उतना आसान बनाया जा सके.

शू बैग में रखकर करें वॉश 

अपने जूतों को शू बैग में रखकर वॉश करें.इसके अलावा बिना स्पिन के शॉर्ट वॉश प्रोग्राम चुनें. आपको बता दें जूते ज्यादा देर मशीन में न छोड़ें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com