बालों पर कमाल का असर दिखाता है यह एक फूल, जान लीजिए Long Hair के लिए इस्तेमाल करने का तरीका

Long Hair Home Remedies: ऐसी बहुत सी प्राकृतिक चीजें हैं जो बालों पर अच्छा असर दिखाती हैं. जिस फूल की यहां बात की जा रही है वो भी इन्हीं चीजों में से एक है. बिना देरी किए जान लीजिए इस फूल का नाम. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Hair Problems: बालों को लंबा बनाने के लिए अच्छा है यह एक फूल. 

Hair Care: बालों के लिए एक ऐसा फूल भी है जो बालों को काला करने, लंबा करने, सिर से डैंड्रफ दूर करने और साथ ही बालों को झड़ने से रोकने का काम करता है. यह फूल आप आसानी से अपने आसपास ढूंढ सकते हैं और इसका बालों पर इस्तेमाल भी बेहद आसान है. यह कोई और नहीं बल्कि गुड़हल का फूल है. गुड़हल के फूल (Hibiscus Flower) को बालों के लिए आयुर्वेदिक नुस्खे की तरह देखा जाता है जो विटामिन सी, फ्लेवोनोइड्स, अमीनो एसिड्स और एंटीऑक्सीडेंस से भरपूर है. यहां जानिए बालों को घना और लंबा (Long Hair) बनाने के लिए किस तरह गुड़हल का फूल बालों में लगाया जा सकता है. 

सुबह नाश्ता ना करना सेहत के लिए हो सकता है बुरा, जानिए ब्रेकफास्ट स्किप करने के नुकसानों के बारे में

बालों के लिए गुड़हल का फूल | Hibiscus Flower For Hair 

गुड़हल का तेल 


बालों की ग्रोथ के लिए गुड़हल का तेल घर पर बनाया जा सकता है. यह स्कैल्प की कई दिक्कतों को दूर करने में असरदार है. इसे बनाने के लिए कुछ गुड़हल के फूलों को लेकर पीस लें. आप चाहे तो इन फूलों को सुखाकर और पीसकर इनका पाउडर भी बना सकते हैं. इसके बाद एक बर्तन में नारियल का तेल लेकर गर्म करें और इसमें गुड़हल के फूलों का पेस्ट डाल दें. इसके बाद इस मिश्रण को कुछ देर पकाएं जबतक की पैन के नीचे पाउडर जैसा ना नजर आने लगे. इसके बाद इस तेल (Hibiscus Oil) को अलग रखकर ठंडा कर लें. अब यह तेल इस्तेमाल के लिए तैयार है. आप हफ्ते में 2 बार इसे बालों में लगा सकते हैं. 

Advertisement

गुड़हल का हेयर मास्क


बालों को घना बनाने के लिए गुड़हल और आंवला को मिलाकर इस हेयर मास्क (Hair Mask) को तैयार करें. इसे बनाने के लिए मुट्ठीभर गुड़हल के फूलों का पेस्ट बना लें. अब इसमें 1 से 2 चम्मच आंवले का पाउडर मिलाएं और पानी डालकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को बालों पर आधे घंटे तक लगाए रखने के बाद धो लें. हाथ लगाते ही उंगलियां बालों से फिसलती हुई महसूस होने लगेंगी. 

Advertisement

गुड़हल का शैंपू 


बालों पर कई बार गंदगी की परत जम जाती है. इसे हटाने के लिए गुड़हल का शैंपू (Hibiscus Shampoo) बनाकर इस्तेमाल किया जा सकता है. इस शैंपू को बनाने के लिए 10 से 12 गुड़हल के फूल और 5 से 6 गुड़हल की पत्तियां लें. इन्हें पानी में डालकर उबाल लें. इसके बाद इसमें 2 चम्मच बेसन डालकर मिला लें. ठंडा हो जाने पर इस मिश्रण से बालों को धोया जा सकता है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

दिवाली 2022: वरुण धवन और नताशा दलाल ने त्‍योहार के लिए चुनी खूबसूरत ड्रेस 

Featured Video Of The Day
Share Market Crash: US के एक फैसले से भारतीय शेयर बाजार में कोहराम, Expert से जानिए वजह
Topics mentioned in this article