
क्या आपके हाथों पर कभी सुपर ग्लू (Super Glue) चिपका है! जी हां, प्लास्टिक से लेकर कप तक चिपका देने वाला ये सॉल्यूशन कई बार गल्ती से लोगों के हाथों पर भी चिपक जाता है. पानी जैसा दिखने वाले इस गोंद की पकड़ बहुत मजबूत होती है. क्या आपके साथ भी ऐसा कोई वाकया हुआ है, जब ये सुपर ग्लू आपके हाथ पर चिपक गया हो? अगर हां, तो आपको बता दें कि इसी सुपर ग्लू को छुड़ाने को लेकर सोशल मीडिया पर एक कामल की ट्रिक वायरल हो रही है
सुपर ग्लू को नमक से हटाने का वायरल वीडियो...
Jika terkena gam asid.. cara melepaskan ialah dgn garam. Moga bermanfaat. pic.twitter.com/5dVBDk1z5V
— abang_jambang (@brotherjambang) September 15, 2019
इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 25 हज़ार से ज्यादा लोग इस ट्रिक को शेयर कर चुके हैं.
नमक से सुपर ग्लू का असर खत्म होने की वजह है कि सायनाकोरिलेट गोंद (सुपर ग्लू) मॉइश्चर वाले सरफेस पर चिपक सकता है और नमक उस मॉइश्चर को सोखने की क्षमता रखता है. यानी ग्लू ने आपकी मॉइश्चर से भरी अगलियों को चिपका दिया, तो नमक ने मॉइश्चर को कम कर ग्लू के असर को खत्म कर दिया.
तो अब अगर अगली बार से आपके साथ कुछ ऐसा हो तो इस ट्रिक को अपना सकते हैं.
नोट - अगर इस ट्रिक से सुपर ग्लू का असर खत्म ना हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.
लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें और भी हैं...
सिर के उड़ चुके बालों के लिए आई नई तकनीक, अब बाल झड़ना होगा बंद
Immunity System बेहतर बनाने के 6 सबसे आसान तरीके, अपनाएंगे तो नहीं होंगे बीमार
TikTok पर वायरल हो रहा है Hair Fall रोकने का ये तरीका, क्या आपने किया ट्राय?
Katrina Kaif की तरह लगती है ये लड़की, TikTok पर मचा रही है धमाल, देखें VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं