विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2024

चावल से तैयार ये डीआईवाई एंटी रिंकल क्रीम झुर्रियों से दिलाएगी छुटकारा

Rice DIY Hair Mask - हम आपको यहां पर एक ऐसा डीआईवाई बताने वाले हैं जिससे आपके चेहरे की झुर्रियां कम हो सकती हैं.

चावल से तैयार ये डीआईवाई एंटी रिंकल क्रीम झुर्रियों से दिलाएगी छुटकारा
इसको बनाने के लिए आपको सबसे पहले चावल को भिगो दीजिए.

Anti wrinkle cream : बढ़ती उम्र का असर चेहरे पर फाइन लाइन (fine line) के रूप में नजर आता है. लेकिन कई बार यंग एज में ही चेहरे पर रिंकल (Jhurriyan) उभरने लगती है. जिसके कारण कॉन्फिडेंस कम होता है. ऐसे में हम आपको यहां पर एक ऐसा डीआईवाई (DIY face water) बताने वाले हैं जिससे आपके चेहरे की सारी झुर्रियां गायब हो सकती हैं. तो चलिए जानते हैं चावल से बना डीआईवाई हेयरमास्क. मुंह की बदबू से छुटकारा पाना है तो घर पर बने इस माउथवॉश से करिए 30 सेकेंड गरारा, सांसे होंगी ताजी

चावल डीआईवाई हेयर मास्क - Rice DIY Hair Mask

- चावल का पानी चेहरे पर इस्तेमाल करने से सन डैमेज स्किन को बचाया जा सकता है. 

- इससे स्किन में कोलेजन का उत्पादन बढ़ता है, जिससे स्किन सॉफ्ट होती है.

- चावल के पानी से झुर्रियों को कम किया जा सकता है. इसमें मौजूद पोषक तत्व आपकी स्किन पर कसाव लाने का काम करता है.

अखरोट खाने का सही समय, तरीका और इसके फायदे क्या हैं आइए जानते हैं

कैसे बनाएं DIY एंटी रिंकल क्रीम - How to make DIY anti wrinkle cream

-इसको बनाने के लिए आपको चावल 1/2 कप,अलसी 2 बड़े चम्मच, बादाम का तेल 1/2 चम्मच, एलोवेरा जेल 1/2 चम्मच चाहिए. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: iStock

बनाने का तरीका

- इसको बनाने के लिए आपको सबसे पहले चावल को भिगो दीजिए. एक रात भिगोकर रखने के बाद चावल को मिक्सर ग्राइंडर में पीस लीजिए.

- अब घोलकर एक सूती कपड़े पर पलट दीजिए और पानी को अच्छे से छान लीजिए. अब घोलकर पानी में पलट दीजिए. 

- इसके बाद 2 चम्मच अलसी को पानी में डालकर भिगो दीजिए. जैल का रूप जब ले लो तो गैस से उतार दीजिए. एक बर्तन में 3 चम्मच तैयार चावल के पानी में अलसी की जेल को ठण्डा होने के बाद समान मात्रा में एड कर दीजिए. 

- अब इसको मास्क की तरह फेस पर अप्लाई कर लीजिए, 15 मिनट बाद फेस को क्लीन कर लीजिए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com