विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2018

अपने छोटे कद से हैं परेशान? तो इन 9 तरीकों से दिखें लंबी

आप अपनी हाइट को अब नहीं बढ़ा सकती लेकिन खुद को लंबा दिखाने के लिए ये आसान 8 तरीके ज़रूर अपना सकती हैं.

अपने छोटे कद से हैं परेशान? तो इन 9 तरीकों से दिखें लंबी
छोटी कद वाली लड़कियां ऐसे दिखें लंबी
नई दिल्ली: कम हाइट हर बार शर्मिंदा कर जाती है. भीड़ में छिप जाना, घर के कामों में दिक्कत का आना, कपड़ों के सही साइज़ का ना मिल पाना जैसी तमाम परेशानियां आती हैं. आप अपनी हाइट को अब नहीं बढ़ा सकती लेकिन खुद को लंबा दिखाने के लिए ये आसान 8 तरीके ज़रूर अपना सकती हैं. ये सभी तरीके बेहद ही आसान हैं और आप इन्हें अपनी रोज़ाना की लाइफस्टाइल में फॉलो कर सकती हैं.

इन 7 चीजों को जितना चाहे खाते जाओ-खाते जाओ, लेकिन फिर भी नहीं आएगा मोटापा​

1. वी-नेक
ये नेक डिज़ाइन आपके गले और धड़ को लंबा दिखाता है, खासकर प्लजिंग वी-नेक. वहीं, गोल गला और बोट नेक जैसे सभी डिज़ाइन आपको और छोटा दिखाते हैं. 
ठंडा या गरम? जानें कैसे पानी से धोने पर आपको मिलेंगे लंबे और खूबसूरत बाल​
 
v neck

2. वर्टिकल स्ट्राइप्स
यह स्ट्राइप्स आपकी टांगों और पूरे शरीर को लंबा दिखाता है. इससे उलट अगर आप हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स पहनेंगी तो वो आपको छोटा दिखाएगा. 
शाहरुख की बेटी सुहाना ने पहना लाखों का लहंगा, इतने में खरीद सकते हैं एक कार​
 
stripes

3. कमर की बेल्ट
आपने देखा होगा मॉडल या एक्ट्रेस पोज़ करते वक्त कमर से थोड़ा ऊपर हाथ रखती हैं. इसके पीछे वजह है अपने सभी फीचर को हाइलाइट करना. इसी तरह कमर पर बेल्ट भी आपके धड़ और टांगों को सही तरीके से दिखा पाएगी, जिससे आपका कद लंबा लगेगा.  
 
belt

4. छोटा बैग
ओवरसाइज़ बैग्स छोटे कद की लड़कियों को और छोटा दिखाते हैं. क्योंकि इससे उनके शरीर पर वज़न पड़ता है जिससे कद कम दिखता है. इसीलिए हमेशा छोटे क्लच, पर्स या बैग कैरी करें. 
 
bag

5. हाई वेस्टिड बॉटम
बेल्ट की ही तरह हाई वेस्टिड बॉटम्स भी आपके धड़ और टांगों को अच्छे से हाइलाइट कर पाते हैं. जो हिस्सा आपकी टी-शर्ट से छिप जाता है, वो उसे लंबा दिखाता है. 
 
bottom

6. शॉर्ट हेयर
माना ज़्यादातर लड़कियों को लंबे बाल पसंद होते हैं, लेकिन ऐसे बालों का फायदा क्या जो आपको सुंदर ना दिखाएं. छोटे बाल कम कद वाली लड़कियों की नेक लाइन को हाइलाइट करने में मदद करते हैं, जिससे उनकी हाइट लंबी दिखती है. वहीं, छोटे बाल आसानी से मैनेज भी हो जाते हैं. 
 
short hair

7. मैक्सी ड्रेस
साल 2017 मैक्सी ड्रेस के नाम ही रहा, लेकिन छोटे कद वाली लड़कियों को इसने और छोटा दिखाया. अगर आप इस साल भी मैक्सी ड्रेस पहनना चाहती हैं तो स्लिट वाली ड्रेसेस पहनें. इससे आपकी टांगे लंबी लगेंगी. 
 
dress

8. बड़े प्रिंट्स
आप बड़े प्रिंट्स की जगह बोल्ड कलर्स पहनें. इससे आपका बॉडी शेप सही तरीके से उभर कर आएगा, जिससे आपको लंबा दिखने में मदद मिलेगी.  
 
print

9. पॉइंटेड फुटवेयर
कभी भी सामने से गोल आकार वाले फुटवेयर ना चुनें. वो शूज़, फ्लैट्स और हील्स चुनें जिनका फ्रंट पॉइंटेड हो.
 
heels

देखें वीडियो - फैशन से जीना, फैशन से मरना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Short Height, How To Look Taller, लंबा कैसे दिखें, Short Woman, कद बढ़ाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com